लखनऊ: सेवानिवृत्ति पर चीफ फार्मेसिस्टों का यूं हुआ सम्मान, समारोह में काव्यपाठ ने लगाया चार चांद

लखनऊ। प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों में शुमार राजधानी के हजरतगंज क्षेत्र में स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल चिकित्सालय के वरिष्ठ चीफ फार्मेसिस्ट आरएन यादव और एमपी चौधरी बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर संस्थान के सभागार में एक भव्य सम्मान एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें निदेशक डॉ. सुनील भारती, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश श्रीवास्तव, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसआर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

निदेशक ने सभी से मिलकर काम करने का किया आहृवान

समारोह में अस्पताल के निदेशक डॉक्टर सुनील भारती ने कहा कि चिकित्सालय को अग्रणी बनाए रखने में सभी का सहयोग आवश्यक है, हम सभी मिलकर इस अस्पताल को जन सेवा के क्षेत्र में सबसे आगे ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि श्री यादव और श्री चौधरी का जनता एवं सह कर्मियों के साथ कुशल व्यवहार प्रेरणादाई रहा है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव तथा चिकित्सा अधीक्षक डा. एस आर सिंह ने दोनों को प्रशासनिक सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया और उनके सुखद भविष्य की कामना की ।

चीफ फार्मेसिस्ट सुनील यादव ने की सराहना

कार्यक्रम का संचालन करते हुए चीफ फार्मेसिस्ट सुनील यादव ने दोनों अधिकारियों कोअत्यंत मृदुभाषी, सरल स्वभाव, ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ सहयोगी बताते हुए कहा कि फार्मेसिस्ट एक तकनीकी योग्यताधारक है, ये अपने कार्य से कभी विराट नहीं हो सकता, इसलिए दोनों अधिकारियों को लगातार जनसेवा में अपने को लगाए रखना चाहिए । बताया गया कि आरएन यादव ने लगभग 40 वर्ष और एमपी चौधरी ने लगभग 28 वर्ष की सरकारी सेवा निर्बाध रूप से पूरी की। श्री यादव इसके पूर्व फैजाबाद में लंबे समय तक कार्यरत थे। वे विधानसभा ड्यूटी, मुख्यमंत्री आवास सहित अनेक अति विशिष्ट ड्यूटी का संपादन करते रहे।

समारोह में काव्यपाठ ने लगाया चार चांद

वहीं आयोजक शिवजी कुशवाहा, जीसी दुबे, डीएस पांडे ने दोनों अधिकारियों द्वारा सभी फार्मेसिस्टों को सहयोग दिए जाने के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रभारी अधिकारी फार्मेसी एसके यादव, केजी पांडे, एएन द्विवेदी, रिटायर्ड चीफ फार्मेसिस्ट ओपी सिंह, माशूक अहमद सहित अन्य संवर्गों के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रशिक्षु अभिषेक गुप्ता ने काव्यपाठ कर समारोह में चार चांद लगाया। वहीं कार्यक्रम में आरएन यादव और एम पी चौधरी का मुख्य रूप से एसएम सिंह, ओपी पटेल, श्रवण चौधरी, अरविंद वर्मा, पंकज रस्तोगी, पीसी कुमार, अजीत कुमार, रजनीश पांडे, शोएब, कासिम अली, सुमन सिंह, प्रतिमा जायसवाल, अनीता अवस्थी, अलका श्रीवास्तव, विवेक तिवारी, रविन्द्र यादव, ऑफिस का मिनिस्ट्रियल स्टाफ आदि ने सम्मान किया । समारोह में दोनों अधिकारियों की पत्नी एवं बच्चों का भी सम्मान किया गया।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina