बिजनेस डेस्क। ब्राण्ड ‘जॉय ई-बाईक’ के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रतिष्ठित निर्माता वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने दिसम्बर 2023 में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की 3,543 युनिट्स डिस्पैच कीं। इस तरह कंपनी ने नवम्बर 2023 की तुलना में सेल्स में 38 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जब इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की 2,563 युनिट्स बेची गई थीं। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने कैलेंडर वर्ष 2023 (जनवरी-दिसम्बर 2023) के दौरान इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की 23,926 युनिट्स बेची हैं।
आधुनिक टेक्नोलॉजी का अनुभव
देश भर में अपनी सशक्त मौजूदगी और प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग के चलते कंपनी ने वित्तीय वर्ष की पहली तीन तिमाहियों (अप्रैल- दिसम्ब 2023) में 17,000 से अधिक (17,919) इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे हैं। कंपनी आगामी वाइब्रेन्ट गुजरात बिज़नेस समिट के दौरान अपनी नई प्रोडक्ट रेंज के प्रदर्शन के लिए तैयार है। ब्राण्ड पर्सनल एवं कमर्शियल मोबिलिटी स्पेस में अपने दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों की रेंज का प्रदर्शन करेगा। आगंतुक महात्मा मंदिर, गांधी नगर, स्टॉल नंबर पी1 और पी2ए, हॉल नंबर 2 में वार्डविज़र्ड की आधुनिक टेक्नोलॉजी का अनुभव पा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें…