बरेली। यूपी के बरेली जिले में शनिवार रात साढ़े दस बजे बरात से लौटते समय कार कार टायर पंक्चर होने से सामने से आर रही ट्रक से टकरा गई।टक्कर इतनी भयानक थी कि हादसे के बाद कार आग का गोला बन गई। देखते ही देखते एक बच्चे समेत आठ बराती जिंदा जल गए। हादसे की सूचना पर जब तक पुलिस और दमकल कर्मी पहुंचे तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया। करीब दो घंटे बाद आग को बुझाया जा सका। देर रात तक पांच मृतकों की पहचान हो सकी।
डिवाइडर से टकराकर डंपर से टकराई
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार देर रात करीब 10.15 बजे डिवाइडर तोड़कर दूसरी साइड में डंपर से टकराई थी। जबकि दमकल की तीन गाड़ियां आग बुझाने के लिए इसके एक घंटे बाद मौके पर पहुंची थीं। अग्निकांड में कार में सिर्फ लोहा बचा है। सबकुछ जलकर राख हो गया। इसी तरह डंपर का केबिन पूरी तरह से जल गया। उसके टायरों ने भी आग पकड़ ली थी। बाद में दमकल गाड़ी ने टायरों की आग बुझाई। डंपर कहां का है, इस बारे में कुछ पता नहीं चला। अग्निकांड में डंपर के आगे की नंबर प्लेट भी जल गई और डंपर के पीछे नंबर की कोई प्लेट नहीं लगी मिली।
कार की सिर्फ नंबर प्लेट बची
कार अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर से जोरदार तरीके से टकराई थी। डिवाइडर से टकराने के दौरान कार के बोनट का हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर गया था। उसी में नंबर प्लेट भी लगी थी। नंबर प्लेट वाला यह हिस्सा डंपर-कार के जलने वाले स्थान से करीब 25 मीटर दूर पड़ा था।
नंबर प्लेट ने ही कार मालिक तक पहुंचाया