कानपुर। यूपी के कानपुर में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई यहां एक सिरफिरे प्रेमी ने रिश्तेदारी जा रही प्रेमिका को रास्ते में घेर कर चलती बाइक पर कुल्हाड़ी और चाकू से वार करके उसकी हत्या करने के बाद खुद ही जहर खाकर जान दे दी। इस हत्या पूरे क्षेत्र में सन्नाटा छाया हुआ है, वहीं लड़की के घर में कोहराम मचा हुआ है। यह दिल दहलाने वाली घटना कानपुर के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र की है।
वहीं इस मामले में बिल्हौर इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गदनपुर आहार गांव निवासी लव कुश की बेटी सन्नो (20) अपने जीजा सनोज निवासी धमनी निवाड़ा और भतीजे राज के साथ अपनी बड़ी बहन रूबी के घर जा रही थी। तीनों एक ही बाइक से जा रहे थे। तीनों राणा गांव के सामने ओवर ब्रिज पर ही पहुंचे थे।इसी बीच गांव का ही सुरेश कुमार अचानक बाइक से आय गया और देखते ही देखते उसने सन्नो पर हमला करना शुरू कर दिया, जीजा सुनोज उसे बचाने लगा, लेकिन उस पर खून सवार था, उसने मार—मारकर अपनी प्रेमिका को मार ही डाला।
कुल्हाड़ी टूटने पर चाकू से किया हमला
हमले में उसकी कुल्हाड़ी भी टूट गई,इसके बाद उसने जेब से चाकू निकालकर उस पर टूट पड़ा। प्रेमिका की हत्या करने के बाद वह फरार हो गया। सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त अजय द्विवेदी सहित फोरेंसिक टीम मौके पर जांच पड़ताल के लिए पहुंची। साथ ही दुर्घटना की सूचना पर आसपास गांव के सैकड़ो लोग भी जुट गए।
खुद जहर खाकर दी जान
प्रेमिका की हत्या के बाद आरोपी सुरेश कुमार ने विषाक्त पदार्थ खा लिया,उसे गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया है। जयहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें…