बरेली।Event Manager Murder यूपी के बरेली जिले में पिछले दिनों लापता हुई इवेंट मैनेजर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली। दरअसल पूजा की लापता नहीं हुई थी, उसकी हत्या उसके सहयोगी ने मात्र 25 हजार रुपये के विवाद में की थी। हत्यारोपी विमल दिवाकर ने अपने को बचाने के लिए बहुत होशियारी दिखाई,लेकिन वह पुलिस की जाल में फंसता गया, अंत में पकड़ा गया। एक सप्ताह से वह पुलिस को पट्टी पढ़ा रहा था, लेकिन जब एसओजी ने कार में पूजा के साथ बैठकर जाते हुए उसकी सीसीटीवी फुटेज दिखाई तो उसने सारा अपराध कबूल कर लिया।
आरोपी ने बताया कि हत्या के बाद उसने पूजा का मोबाइल स्विच ऑफ करके अपने पास रख लिया। वह पूजा के परिवार की गतिविधियों पर नजर रखे लगा, जब पुलिस गुमशुदगी लिखकर पूजा को खोजने लगी तो दो दिन बाद वह दिल्ली चला गया। उसने दिल्ली में पूजा का मोबाइल ऑन किया। इसके बाद इंस्टाग्राम पर स्टेट्स अपडेट किया कि मैंने शादी कर ली है, मेरा पीछा मत करना। परिजनों ने यह पुलिस को दिखाया। जांच में लोकेशन दिल्ली की आई तो बारादरी पुलिस की एक टीम वहां पहुंची पर उसका पता नहीं लगा। विमल ने सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव को बताया कि हत्या से लेकर शव व स्कूटी ठिकाने लगाने तक में उसका एक और साथी भी शामिल रहा जो इज्जतनगर इलाके का निवासी है। पूजा की स्कूटी एग्जीक्यूटिव क्लब के पास खड़ी थी।
— Bareilly Police (@bareillypolice) January 24, 2026
पीलीभीत ले जाकर फेंकी स्कूटी
हत्या के अगले दिन विमल और उसका साथी इस स्कूटी लेकर निकल गए। उन्होंने पीलीभीत के पूरनपुर इलाके की शारदा नहर में स्कूटी फेंक दी। शुक्रवार को इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने विमल को लेकर स्कूटी भी क्रेन से निकलवा ली। आरोप है कि रुपये व जेवर लूटने की खातिर हत्या की गई। पुलिस अन्य आरोपियों की भूमिका की पड़ताल में जुटी है। पोस्टमार्टम हाउस पर मिले प्रेम सिंह राना ने बताया कि उनकी बेटी पूजा शादी-विवाह व अन्य इवेंट कराती थी। वह 12 जनवरी को मां महेंद्र देवी और बहन शालिनी से एक इवेंट में जाने की बात कहकर घर से निकली थी। रात में वह घर नहीं लौटी। ऐसा अक्सर हो जाता था, लेकिन उसका फोन बंद होने से परिजन परेशान हुए। दूसरे दिन रात में पुलिस को सूचना दी तो गुमशुदगी दर्ज की गई।
दो फुट गहराई में दबा था पूजा का शव
बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि बरातघर के पास लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पूजा के सहयोगी हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव बढ़ेपुरा खोह निवासी विमल को हिरासत में लिया। सख्ती की गई तो विमल ने रिठौरा-भोजीपुरा मार्ग से एक किमी अंदर ले जाकर दो फुट गहराई में दबा पूजा का शव बरामद कराया। उसी की निशानदेही पर पुलिस ने पीलीभीत के पूरनपुर की शारदा नहर से पूजा की स्कूटी बरामद की। वहां से लौटकर रामगंगा नगर कॉलोनी के पास मोबाइल फोन बरामद कराने के दौरान विमल ने झाड़ी से तमंचा निकालकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो विमल के पैर में गोली लगी। पूजा के शव का शुक्रवार शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Vasant Panchami पर संगम में आस्था की डुबकी लगाने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
