Murder of businessman’s sonफिरौती के लिए कपड़ा व्यापारी के बेटे की हत्या, पुलिस मुठभेड़ में मारा गया मुख्य आरोपी, दो गिरफ्तार

Cloth merchant's son murdered for ransom, main accused killed in police encounter, two arrested

घटना से नाराज लोग झांसी-मीरजापुर हाईवे पर जाम लगाकर नारेबाजी कर रहे हैं।

चित्रकूट।Murder of businessman’s son  यूपी के चित्रकूट जिले में एक बदमाश ने​ फिरौती के लिए कपड़ा व्यापारी के 13 साल के बेटे का अपहरण करके फिरौती मांगी न मिलने पर उसकी हत्या कर दी। ​इसके बाद मुठभेड़ में पुलिस ने मुख्य आरोपी को मार गिराया। बरगढ़ कस्बे में कपड़ा व्यापारी के 13 वर्षीय पुत्र का शव शुक्रवार सुबह घर से कुछ दूर खून से लथपथ अवस्था में मिला। पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच मुठभेड़ में प्रयागराज के कर्मा निवासी मुख्य आरोपी कल्लू गोली लगने से ढेर हो गया, जबकि दूसरे बदमाश इरफान के पैर में गोली लगी है। उनका तीसरा साथी भाग निकला। सभी आरोपित कर्मा के ही रहने वाले हैं। घटना से नाराज लोग झांसी-मीरजापुर हाईवे पर जाम लगाकर नारेबाजी कर रहे हैं।

कोचिंग गया था आयुष

बरगढ़ बाजार में कपड़े की दुकान चलाने वाले अशोक कुमार केसरवानी का पुत्र आयुष गुरुवार शाम करीब 6 बजे कोचिंग पढ़ने गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। घर वालों ने अपने स्तर से उसकी तलाश शुरू की। देर रात 9 बजे अपहरणकर्ताओं ने फोन कर 40 लाख रुपये की फिरौती की मांगी। घबराए घर वालों ने पुलिस को बताया। पुलिस के सक्रिय होते ही अपहरणकर्ताओं ने किशोर की हत्या कर दी। शुक्रवार सुबह करीब चार आयुष का शव मिलने के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर हैं।

जहरीला पानी कांड और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की मुहिम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shreya Sharma’s new avatar in ‘Mr. and Mrs. Grey’ भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria