नईदिल्ली।Former PM Imran Khan पाकिस्तान में हालात बद से बदतर होते जा रहे है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की अफवाह के बाद से उनकी बहनों समेत परिवार के अन्य सदस्य रातभर जेल के बाहर डटे रहे,जेल अधिकारियों ने उनसे नहीं मिलने दिया। इमरान की बहन नोरीन और बेटे कासिम खान की प्रतिक्रिया सामने आई है। वहीं जेल के बाहर PTI समर्थकों के द्वारा इमरान खान के समर्थन में रातभर विरोध प्रदर्शन किया गया। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री और पीटीआई नेता सोहैल अफरीदी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं। सोहैल अफरीदी ने स्पष्ट किया है कि अगर इमरान खान तक पहुंच बहाल नहीं की जाती है और उनकी सेहत के साथ-साथ सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं दूर नहीं की जाती हैं तो जनता को संगठित करने और सड़कों पर प्रदर्शन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। हालात बिगड़े तो असीम मुनीर को परिणामों के लिए जिम्मेदार माना जाएगा।
इमरान की बहन ने जारी किया वीडियो
इमरान की बहन नोरीन ने एक वीडियो के जरिए अपना और परिवार का दर्द बयां किया। इसके साथ ही पत्रकारों की व्यथा सुनाते हुए पाकिस्तान के हालातों के बारे में भी दुनिया को बताया। इमरान खान की बहन ने बताया कि पाकिस्तान आज तक के सबसे बुरे और सबसे दर्दनाक दौर से गुजर रहा है। असीम मुनीर तानाशाह है और शहबाज शरीफ की सरकार इतिहास की सबसे अलोकप्रिय सरकार है। दोनों मिलकर हिटलर युग जैसा दमन कर रहे हैं, किसी को कुछ कहने की इजाजत नहीं है, लोगों को बेवजह मारपीट कर जेल में डाला जा रहा है।
बेटे ने एक्स पर लिखी पोस्ट
रावलपिंडी के आदियाला जेल में बंद इमरान खान के बेटे कासिम खान ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और मानवाधिकार संगठनों से अपने पिता की रिहायी की अपील की है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मेरे पिता इमरान खान को 845 दिन पहले गिरफ्तार रखा गया गया है। पिछले 6 हफ्तों से उन्हें आदियाला जेल में मौत के सेल में पूरी तरह से अलग-थलग रखा गया है, उनकी हालत की कोई जानकारी नहीं मिल रही। इमरान खान की बहनों को उनसे मिलने के कोर्ट के आदेशों के बावजूद मिलने से रोका जा रहा है, मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय, मानवाधिकार संगठन, लोकतांत्रिक आवाजों से अपील करता हूं कि वे तुरंत हस्तक्षेप करें। इमरान खान के जीवन का प्रमाण मांगें, कोर्ट के आदेशानुसार पहुंच सुनिश्चित करें। अमानवीय अलगाव खत्म करें और राजनीतिक कारणों से बंद पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय नेता की रिहाई की मांग करें।
नोरीन ने बताया कि उनके भाई और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के मुख्य संरक्षक इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं। शहबाज शरीफ सरकार ने अब उनसे मिलने पर अघोषित प्रतिबंध लगा दिया है। एक महीने से ज्यादा समय हो गया है, जब वे और उनकी अन्य बहनें अलीमा खान और डॉ. उजमा खान उनसे मिल नहीं पाई हैं। जेल प्रशासन उन्हें मिलने नहीं दे रहा है। नोरीन ने बताया कि वे अपनी बहनों, पार्टी वर्करों और समर्थकों के साथ जेल के बाहर डेरा डाले हुए हैं. इस बीच अफवाह उड़ी कि जेल के अंदर इमरान खान की हत्या कर दी गई है. इमरान खान के बारे में पूछे जाने पर या उनसे मिलने देने के बारे पुलिस वाले दुर्व्यवहार करते हैं। नोरीन ने चेतावनी दी है कि देश की जनता सरकार और इमरान खान की नजरबंदी से तंग आ चुकी है। एक छोटी-सी चिंगारी बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शनों को भड़का सकती है. जुल्म बहुत ज्यादा हो गए हैं और शहबाज शरीफ की सरकार का समर्थन कोई नहीं कर रहा। उन्हें जनता का समर्थन भी अब नहीं है, इमरान खान की ताकत जनता का समर्थन है।
Saxena driver : 36 साल से धर्म और पहचान बदलकर रह रहे हत्यारोपी को पुलिस ने मुरादाबाद से दबोचा
