बागपत। यूपी के बागपत जिले से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई, एक युवक ने घर की रोज— रोज की क्लेश से तंग आकर Murder of wife। इसके बाद चार घंटे तक शव के पास बैठकर रोता रहा । इसके बाद उसने साली को फोन करके सूचना दी, तेरी बहन को मार डाला। बहन की हत्या की सूचना के बाद बहन के ससुराल पहुचंची साइस्ता ने पुलिस से हत्यारोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
साइस्ता निवासी पदड़ा ने बताया खालिद उसकी बहन के साथ अकसर मारपीट करता था। उसकी बहन का चाल-चलन खराब होने का भी आरोप लगाता रहता था। कई बार उसने भी समझाया , लेकिन खालिद अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। खालिद ने पहले भी उसकी बहन की हत्या करने की धमकी दी थी। शुक्रवार को हत्या करने के बाद खालिद ने उसे फोन कर बताया।
बच्चों को घर से भगाया
खालिद ने बताया कि उसके परिवार में दो बेटी और पांच बेटे हैं। पत्नी की हत्या का उसे कोई पछतावा नहीं है। उसे पछतावा बस इस बात का है कि उसके बच्चों का जीवन बर्बाद हो गया। खालिद ने बताया कि उसने दोपहर करीब तीन बजे अपनी पत्नी आसमा की हत्या कर दी थी। इसके बाद घर आए बच्चों को उसने बाहर भगा दिया और शव के पास बैठकर रोता रहा। इसके बाद थाने जाकर पुलिस को बताया।
इसे भी पढ़ें….