भिवानी। पति और बेटे के रहने के बाद भी खुद को इंस्टाग्राम पर अकेली होने का नाटक करके वीडियो बनाने वाली Raveena वास्तव में काफी शातिर निकली, उसने पति की हत्या के लिए ऐसी तरकीब निकाली कि पोस्टमार्टम में भी डॉक्टर हत्या की वजह नहीं खोज पाए वह तो पुलिस की सूझबूझ से पकड़ी गई।
नाले में सड़ गया शव
युट्यूबर सुरेश के प्यार में पागल रवीना ने तो जीते जी पति और बेटे से दूरी बना ली थी। उसने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर सिंगल मर्डर का स्टेटस लगा रहा था। प्रेमी के साथ पति की गला घोंटकर हत्या के बाद रात में रवीना पति के शव को ले जाकर ड्रेनेज में डाल दिया। लाश उपर न आए इसके लिए ड्रेनेज उपर से घास फूस डाल दिया। तीन दिन तक नाले में शव सड़ने के बाद गला घोंटकर हत्या करने की बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं आई। दरअसल प्रवीन शराब पीने का आदी था, लोग समझे कि वह शराब के नशे में नाले गिर गया हो गया। अगर कुत्तों को शव के होने की जानकारी न होती तो शव का मिलना मुश्किल था, कुत्तों ने जब शव को बाहर खींचकर नोचना शुरू किया तो लोगों को जानकारी हुई।
घर वालों के शक से खुला राज
प्रवीण के लापता होने और रवीना के कोई सही जानकारी नहीं देने पर घर वालों को शक होने लगा तो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो धीरे-धीरे प्रवीण की हत्या का राज खुलने लगा। सीसीटीवी में Raveena बाइक पर पति का शव ले जाते हुई दिखी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रवीना ने पति की हत्या की साजिश काफी पहले ही रच ली थी। सोशल मीडिया अकाउंट पर रिश्तों से दूरियां बना ली थी। उसने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद को सिंगल मदर दर्शाया था जबकि वह अपने पति प्रवीण और छह साल के बेटे मुकुल के साथ रहती थी।
बेटे और पति के साथ है कई वीडियो
रवीना की इंस्टाग्राम अकाउंट में खुद को सिंगल मदर दर्शाया हुआ था। उसने लिखा है कि वह कर्म में विश्वास करती है। पति प्रवीण और छह साल के बेटे मुकुल के साथ भी इंस्टाग्राम पर कई वीडियो हैं, लेकिन उसने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद को अकेली मां व महिला दर्शाया था। रवीना का मकसद भी स्पष्ट था उसके पति के साथ रिश्ते अच्छे नहीं थे। पति शराब पीता और ज्यादा कमाता भी नहीं था। इस वजह से भी रिश्तों में दूरियां बनी थीं। सबसे अहम रवीना शॉर्ट वीडियो बनाने लगी तो उसकी थोड़ी बहुत कमाई भी होने लगी थी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रवीना एक उभरते हुए कलाकार के रूप में भी खुद को देखने लगी थी। पति के साथ रहना उसे रास नहीं आ रहा था, इसी वजह से उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से ही हटा दिया।
इसे भी पढ़े…