वाराणसी में युवती का अपहरण करके सात दिनों तक 19 लोगों ने किया Gang rape

In Varanasi, a girl was kidnapped and gang-raped by 19 people for seven days

30 मार्च को उनकी बेटी को बाइक सवार समीर और उसका दोस्त मिला।

वाराणसी। यूपी के वाराणसी से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां एक 19 वर्षीय युवती का अपहरण करके सात दिनों तक 23 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। आरो​पियों ने युवती को नशा देकर अलग-अलग जगहों पर ले जाकर हैवानियत किया। 29 मार्च को युवती अपनी दोस्त के घर से लौट रही थी, रास्ते में एक युवक उसे झांसा देकर कैफे में ले गया। यहां रातभर उसका शोषण किया। अगले दिन आरोपी युवक ने युवती को कई अन्य लोगों के हवाले कर दिया गया।

खजुरी इलाके की 19 वर्षीय युवती से Gang rape समेत अन्य आरोपों में उसकी मां की तहरीर के आधार पर सोमवार की सुबह लालपुर पांडेयपुर थाने में 12 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने देर रात तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया। अब पुलिस आरोपियों के नाम, तस्दीक करा रही है। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। युवती की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी गत 29 मार्च को घर से अपनी दोस्त के यहां गई थी। वापसी के दौरान रास्ते में उससे राज विश्वकर्मा मिला। राज उसे लंका स्थित अपने कैफे लेकर गया, जहां उसने रात भर उनकी बेटी के साथ गलत काम किया।

बेटी के साथ हाईवे पर गैंगरेप

30 मार्च को उनकी बेटी को बाइक सवार समीर और उसका दोस्त मिला। दोनों उनकी बेटी को हाईवे पर ले गए। हाईवे पर दोनों ने उनकी बेटी के साथ बाइक पर ही गलत हरकत की और फिर उसे नदेसर लाकर छोड़ दिया। 31 मार्च को उनकी बेटी से आयुष अपने पांच दोस्तों सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद और जाहिर के साथ मिला। सभी उनकी बेटी को अनमोल के मलदहिया, सिगरा स्थित कंटिनेंटल कैफे लेकर गए। वहां उन सभी ने उनकी बेटी को नशीला पदार्थ पिलाया। बेटी को चक्कर आने लगा, फिर सब उसे कैफे के ही एक कमरे में ले गए और बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म

आरोपियों ने बेटी को वारदात के बारे में किसी को न बताने की धमकी भी दी। एक अप्रैल को साजिद अपने एक अन्य दोस्त के साथ बेटी से मिला और उसे गर्ल्स हॉस्टल ले जाने के नाम पर एक होटल में ले गया। वहां पर पहले से तीन अज्ञात लोग मौजूद थे। वहां मौजूद लोगों ने उनकी बेटी से होटल के एक कस्टमर का मसाज करने के लिए कहा। बेटी के मना किया, लेकिन वे लोग नहीं मान रहे थे। वहीं मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया। बेटी ने विरोध किया तो उसे होटल से बाहर कर दिया। वहां से निकलने के बाद रास्ते में उनकी बेटी को इमरान मिला। इमरान ने उसे जबरन बाइक पर बैठाया और एक होटल में ले गया। वहां बेटी को नशीला पदार्थ खिलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

पीड़िता के विरोध करने पर उसे होटल से बाहर कर दिया। इसके बाद उनकी बेटी को साजिद अपने दो दोस्तों के साथ मिला। वह सभी उसे औरंगाबाद स्थित एक गोदाम में ले गए। वहां पर एक लड़का पहले से मौजूद था, उसका नाम जैब था। वहां पर जैब ने उनकी बेटी के साथ गलत काम किया। इसके बाद साजिद अपने दोस्त अमन और एक अन्य व्यक्ति के साथ उनकी बेटी को लेकर एक कमरे पर गया। वहां साजिद के दोनों दोस्तों ने मिलकर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद उन लोगों ने उनकी बेटी को किसी अनजान जगह पर छोड़ दिया। जहां से वह किसी तरह सिगरा स्थित आईपी मॉल के पास पहुंची और वहीं बैठी रही।

दो अप्रैल को उनकी बेटी को मॉल के पास में ही राज खान अपने एक दोस्त के साथ मिला। वहां से वह उनकी बेटी को हुकुलगंज क्षेत्र स्थित घर की छत पर ले गया। वहां उन लोगों ने उनकी बेटी को चाऊमीन में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया, जिससे उसे चक्कर आने लगा। राज खान ने उनकी बेटी को गलत तरीके से छुआ। उसके मना करने पर उसे नशे की हालत में अस्सी घाट ले जाकर छोड़ दिया। तीन अप्रैल को उनकी बेटी अपनी दोस्त के घर गई और नशे के कारण वहीं पर सो गई।

चौकाघाट के पास छोड़ दिया

शाम को सहेली के घर से निकलने पर उनकी बेटी को रास्ते में दानिश मिला। वह अपने एक दोस्त के साथ उनकी बेटी को किसी अपने एक अन्य दोस्त के कमरे पर ले गया। वहां पहले से सोहेल, शोएब और एक अन्य व्यक्ति मौजूद था। सभी ने उनकी बेटी को जबरदस्ती नशा कराकर दुष्कर्म किया। इसके बाद उन सभी ने नशे की हालत में चौकाघाट के पास छोड़ दिया। चार अप्रैल को उनकी बेटी घर वापस आई और आपबीती सुनाई। इस पर परिजन पुलिस के पास पहुंचे। इस संबंध में डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश में पुलिस की तीन टीमें दबिश दे रही हैं।

इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle