बिजनाैर। यूपी के बिजनौर जिले के किरतपुर में बजरंग दल के पदाधिकारी की गला काटकर हत्या कर दी गई। उसका शव घर में ही चारपाई पर मिला। साैतेले भाई पर हत्या का आरोप है, संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। बजरंग दल गौ रक्षक प्रमुख का दायित्व निभा रहे सतेंद्र उर्फ मोंटी की रविवार रात गला रेतकर हत्या कर दी गई। घर के कमरे में चारपाई पर उसका शव पड़ा मिला। हत्याकांड में सौतेले भाई सौतेली मां और बहन समेत चार लोगों का नामजद किया गया है।
सोमवार सुबह दूधिया जब पहुंचा उसने मोंटी की सौतेली मां मधुबाला को आवाज दी। देखा तो वह बेहोशी की हालत में थी। इसके बाद दूधिया ने इधर-उधर के कमरे में झांक कर देखा तो एक कमरे में मोंटी का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। इसके बाद यह खबर पूरे गांव में फैल गई और लोग इकट्ठा हो गए। मोंटी के गले पर धारदार हथियार से वार करने के निशान थे और पास में ही खून पड़ा हुआ था। उसका शव चादर से ढका मिला। वहीं मृतक के एक भाई ने गुलदार के हमला कर करने की सूचना लोगों को दी।
जानवर के हमले की दी सूचना
सूचना मिलते ही हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव ननपुरा से उसके मामा समेत अन्य रिश्तेदार मौके पर आ गए। जिन्होंने मोंटी के गले पर धारदार हथियारों का गहरा घाव देखा तो वह बिफर पड़े और मृतक के परिवार वालों से उलझ गए काफी देर तक हंगामा हुआ। जिन्होंने हत्या किए जाने का आरोप लगाया। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकार नजीबाबाद, एसपी सिटी संजीव बाजपेई मौके पर पहुंचे।
जमीन के विवाद में हत्या का संदेह
मृतक के मामा भागेंद्र की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी बहन की शादी बलराज के संग हुई थी। सत्येंद्र उर्फ मोंटी के जन्म के बाद उसकी बहन की मौत हो गई थी। इसके बाद बलराज ने दूसरी शादी मधुबाला से कर ली। मधुबाला एक लड़की शालू को अपने संग लेकर आई थी जबकि एक बेटा मानव उर्फ बंटू गोविंदपुर में ही पैदा हुआ।
आरोप लगाया कि सत्येंद्र उर्फ मोंटी अपने हिस्से की जमीन मांग रहा था। उसकी सौतेली मां मधुबाला, उसका सौतेला भाई मानव उर्फ बंटू, बहन शालू और बहनोई अनुज जमीन देने को तैयार नहीं थे। अगर जमीन का बंटवारा हो जाता तो मोंटी के हिस्से में 10 बीघा जमीन मिलनी थी। जमीन के लालच में ही उसकी सौतेली मां ने सत्येंद्र उर्फ मोंटी की शादी नहीं होने दी थी।
घर में शव मिलने के बाद मृतक का पिता बलराज और सौतेली मां मधुबाला जिला अस्पताल में भर्ती हो गए। जिनका कहना था कि उन्हें किसी ने नशा दिया है। जिसके चलते उनकी बेहोशी नहीं टूट रही है।मृतक के मामा की तहरीर पर पुलिस ने सौतेले भाई और सौतेली मां समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने सौतेले भाई को हिरासत में भी लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। मृतक मोंटी बजरंगी के घर के पास नशे की गोली के खाली रैपर पड़े हुए मिले हैं जिसे पुलिस की टीम ने साक्षय के लिए हादसा अपने पास रख लिया। इसके साथ ही घर में रखे हुए दूध व अन्य खाद्य पदार्थ का नमूना लिया गया है।
शव को गड्ढे में दबाने की थी तैयारी
घर के एक कमरे में मोंटी का रक्त रंजित शव पड़ा मिला। वहीं बराबर के कमरे में करीब पांच फुट गहरा गड्ढा खोदा गया था। गड्ढे से निकली हुई मिट्टी को देखकर माना गया कि यह गड्ढा एक दिन में नहीं बल्कि पिछले कई दिनों से खोदा जा रहा था।गड्ढे में उतरने के लिए बाकायदा एक रस्सी को कुंड में बांधकर नीचे लटकाया गया था। गड्ढे में रस्सी के सहारे आसानी से उतर जा सके और गड्ढा खोदने में निकलने वाली मिट्टी को बाहर किया जा सके। आश्चर्य की बात तो यह भी रही कि गड्ढा खोदने के बाद उसे निकली हुई मिट्टी कमरे में ही चारों तरफ फैली हुई थी जिसे बाहर नहीं फेंका गया। अनुमान है कि हत्या करने के बाद इसी गड्ढे में मोंटी के शव को दबाने की योजना थी।
इसे भी पढ़ें….