बलिया। यूपी के बलिया जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, यहां एक महिला ने अपनी पहली शादी को छिपाते हुए दूसरी शादी की। इसके बाद उसके दूसरे शौहर के घर वाले उसे नहीं अपनाया। इसके बाद वह पत्नी को लेकर एक लॉज में रहने लगा। इस बीच वह अपने पहले शौहर से बात करने लगी,इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद छह घंटे तक उसके शव के साथ रहा, फिर बाजार जाकर चाकू लाया और अपनी कलाई काट ली। वह तो समय रहते पुलिस ने पहुंचकर उसे बचा लिया।
पहले से शादीशुदा थी नेहा
गाजीपुर कोतवाली निवासी नेहा परवीन पहले से शादीशुदा थी। पहली शादी की बात छिपाकर उसने जमील से 18 मार्च को मस्जिद में निकाह किया था। 20 मार्च को दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद जमील पत्नी नेहा को मायके में छोड़ आया। 21 मार्च को जब विदाई कराने पहुंचा तो घरवालों को शादी की बात पता चली। नेहा की बहनों के विरोध करने पर उसने पुलिस से सहयोग मांगा, तब विदाई की गई। जमील ने बताया कि शादी के बाद नेहा को लेकर घर पहुंचा था, मगर परिजनों ने नेहा के चर्म रोग देखकर रखने से इन्कार कर दिया। दोस्तों के सहयोग से लॉज में कमरा लेकर रहने लगा। दो दिन बीतने के बाद पैसे खत्म होने पर जमील ने घरवालों से बात की। लेकिन इनकार करने पर नेहा अपने घर जाने की जिद करने लगी। काफी समझाने के बाद वह नहीं मानी।
पहले पति से कर रही थी बात
घटना से पहले नेहा ने अपने पूर्व पति हामिद को फोन किया और स्पीकर पर बात करने लगी। इसी को लेकर हामिद और जमील में विवाद हो गया। जमील नेहा को मारने—पीटने लगा, जिसका विरोध हामिद के करने पर वह और उग्र हो गया। उसने नेहा का गला दबा दिया। ये सारी बात हामिद फोन पर रिकॉर्ड कर रहा था। नेहा की मौत के बाद पति जमील दरवाजा बंद कर कुछ देर तक बालकनी में घूमता रहा। इसके बाद बाजार से चाकू खरीद कर लाया। करीब छह घंटे तक नेहा के शव के साथ कमरे में रहने के बाद खुद की आत्महत्या के लिए कलाई काट ली।
बहन ने दर्ज कराई एफआईआर
नेहा की बड़ी बहन आफरीन ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी छोटी बहन नेहा परवीन की शादी हामिद निवासी घनी थाना सोहावल गाजीपुर के साथ हुई थी। इसी बीच नेहा को जमील अहमद निवासी जेपीनगर किसी बहाने से लॉज में बुला कर ले गया और वहां पर उसकी हत्या कर दिया। पुलिस ने जमील गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें….