गाजियाबाद के विधायक फटा कुर्ता पहनकर किए श्रीरामलला के दर्शन, बोले क्या यूपी पाकिस्तान हो गया

Ghaziabad MLA visited Shri Ramlala wearing a torn kurta, said has UP become Pakistan

यदि रामचरितमानस का पाठ करना अनुशासनहीनता है तो पार्टी का जो दिशा निर्देश होगा वह मानूंगा।

अयोध्या। गाजियाबाद के विधायक Loni MLA नंदकिशोर गुर्जर सोमवार को फटा कुर्ता पहनकर अयोध्या पहुंचे और श्रीरामलला के दर्शन किए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा मेरा क्या दोष है, अनुमति के बाद यदि रामकथा उत्तर प्रदेश में नहीं होगी तो फिर कहां होगी। क्या उत्तर प्रदेश पाकिस्तान हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया रामकथा के दौरान प्रशासन और पुलिस के अफसरों के इशारे पर लाठीचार्ज किया गया, कलश तोड़े गए, बहन -बेटियों का अपमान हुआ। इस दौरान रामचरितमानस को मैंने किस तरह से बचाया, यह सबने देखा। उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। यदि रामचरितमानस का पाठ करना अनुशासनहीनता है तो पार्टी का जो दिशा निर्देश होगा वह मानूंगा।

विधायक ने कहा 2010 से रामकथा का आयोजन करते आ रहे हैं। हर साल अफसर फूल बरसाते थे। इस बार लाठी बरसाई गई। मुसलमानों को अफसरों की ओर से भड़काया गया कि पथराव करो। उन्होंने कहा यह सनातन का अपमान हुआ है। कुर्ता मेरा नहीं सनातन का फटा है। जब तक न्याय नहीं मिलेगा वह इसी तरह फटे कुर्ते में रहेंगे। विधायक का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता वह फटा कुर्ते में ही रहेंगे।

इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic