Dilip murder case: दो लाख की सुपारी लेने वाले शूटर को मिले महज 500 रुपये, अब सारी उम्र कटेगी जेल में

Dilip murder case: The shooter who took a contract of Rs 2 lakh got only Rs 500, now he will spend his whole life in jail

दो लाख में दिलीप की हत्या का सौदा तय हुआ था।

औरैया। औरैया में हुए हाइड्रा चालक Dilip murder case में पुलिस ने एक और खुलासा किया है। मुख्य हत्यारोपी रामजी के हिस्से में केवल 500 रुपये ही आए। उसने अपनी साथियों को रुपये तो बांट दिए, लेकिन वह खाली रह गया बाकी रुपये मिलने से पहले ही जेल पहुंच गया।

पैसे मिलने से पहले मिली जेल

​दिलीप की हत्या करने के चार दिन बाद सुपारी के बाकी रुपये लेने के लिए शूटर रामजी और प्रगति का प्रेमी अनुराग हरपुरा के पास पहुंचे थे। लेकिन वहां चमरौआ प्रधान रामू को सुपारी की रकम देने के लिए पहुंचना था। प्रधान के आने के इंतजार में दोनों बैठे थे। इसी बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को धर दबोच लिया था। इनके पास से एक बाइक समेत दो तमंचे व मोबाइल बरामद हुए थे। पूछताछ के मुताबिक, रामजी ने बताया था कि उससे अनुराग व दुर्लभ ने संपर्क किया था।

दो लाख में दिलीप की हत्या का सौदा तय हुआ था। दुर्लभ उर्फ पिंटू यादव व चमरौआ प्रधान रामू यादव, अनुराग के मौसेरे भाई है। उससे अच्छी जान पहचान है। वारदात के समय दुर्लभ ने सहयोग करने को कहा था। इसके बाद शूटर रामजी ने अपने साथी अछल्दा के बलदेव की मड़ैया निवासी राहुल व चमरौआ के शिवम ने मिलकर एक जगह वार्ता की थी। इसके बाद तीनों ने साजिश की। इसके बाद शूटर व अन्य साथी अलग बाइक से और प्रेमी अनुराग अलग बाइक से बेला पहुंचे।

खेत में की थी दिलीप की पिटाई

19 मार्च की दोपहर बेला में अनुराग ने दिलीप की पहचान कराई और वह चला गया। अनुराग के जाने के बाद शूटर रामजी और दुर्लभ एक बाइक से पहुंचे। जबकि शिवम व राहुल अलग बाइक से पटना नहर किनारे पहुंचे। इसके बाद में पटना नहर से शूटर रामजी, दुर्लभ व शिवम हाइड्रा चालक दिलीप को बाइक पर बैठाकर खेत लाए। इसी बीच शिवम भी दूसरी बाइक से वहां आ पहुंचा। सभी लोगों ने मिलकर दिलीप की पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान उसके चेहरे व सिर पर तमंचे की बट से वार किए। इसी दौरान मौका पाकर दुर्लभ ने पीछे से दिलीप के सिर पर गोली मार दी। हमलावर उसे मरा समझकर मौके से भाग निकले। घटना के बाद शूटर रामजी ने सुपारी की रकम लेने के लिए अनुराग व दुर्लभ से पैसे की डिमांड की।

इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic