वाराणसी से नौकरी के लिए साक्षात्कार देकर लौट रही Murder of woman, दुष्कर्म की आशंका

A woman returning from Varanasi after giving a job interview was strangled to death, rape suspected

महिला के पहने जेवर, मोबाइल और अन्य सामान गायब हैं।

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार रात नौकरी के लिए साक्षात्कार देकर लौट रही Murder of woman किसी ने कर दी, उसका शव ​मलिहाबाद के एक आम के बाग मे मिला,आशंका जताई जा रही है उसकी दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। महिला के पहने जेवर, मोबाइल और अन्य सामान गायब हैं। वह नौकरी के लिए इंटरव्यू देकर वाराणसी से लौटी थी।

मृत महिला के भाई ने मलिहाबाद थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। आशंका है कि महिला के साथ लूटपाट और दुष्कर्म किया गया है। पुलिस ई ऑटो चालक के बारे में पता लगा रही है। खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। अयोध्या के रौनाई निवासी 34 वर्षीय महिला के भाई ने बताया कि बहन रविवार को वाराणसी में फाइनेंस कंपनी में नौकरी के लिए परीक्षा और ट्रेनिंग के लिए अकेले गई थीं। मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे वह रोडवेज बस से आलमबाग बस अड्डे पहुंचीं। यहां से बहन ने चिनहट कमता जाने के लिए ई ऑटो बुक किया।

बहन ने फोन करके 30 मिनट में घर पहुंचने की बात कही। आधा घंटा गुजरने के बाद जब वह घर नहीं पहुंचीं तो उन्होंने रात 2:35 बजे फोन किया तो उसने बताया कि ऑटो चालक दूसरे रास्ते से जा रहा है। उन्होंने चालक से बहन के फोन से बात की। उसने बताया कि रास्ता खराब है। इसलिए दूसरे रास्ते से आ रहा है। कुछ देर बाद बहन का फोन ऑफ हो गया। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पर बहन के लापता होने की सूचना दी।

भाई को भेजी थी आखिरी लोकेशन

भाई ने पुलिस को बताया कि बहन ने उन्हें लाइव लोकेशन भेजी थी, जो मलिहाबाद के आसपास की थी। पुलिस ने महिला के मोबाइल की लोकेशन चेक की तो वह मलिहाबाद के वाजिदनगर में मिली। रात करीब साढ़े तीन से चार बजे के बीच मलिहाबाद पुलिस को वाजिदनगर सघन सहकारी समिति के पास इशरत के बाग में महिला का शव पड़ा मिला। गले पर चोट के निशान थे। कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। पुलिस ने भाई को खबर दी। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। भाई ने बताया कि बहन के पहने हुए जेवर, फोन व अन्य सामान गायब था। आशंका जताई जा रही है कि महिला की दुष्कर्म और लूटपाट के बाद हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है।

इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle