बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में बुधवार रात एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ, इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हादसा रात करीब ढाई बजे देशनोक ओवरब्रिज पर हुआ। तेज गति से चल रहा डंपर अचानक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। डंपर के भारी वजन के नीचे कार पूरी तरह पिचक गई, जिससे उसमें सवार सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ओवरब्रिज पर लंबा जाम लग गया।
कार और डंपर दोनों एक ही दिशा में जा रहे थे। डंपर के पलटने से कार में सवार लोगों को बचने का कोई मौका नहीं मिला। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार लोगों की मदद के लिए क्रेन और तीन जेसीबी के सहारे ट्राले को किनारे करने की कोशिश की। मौके पर पहुंचे कांस्टेबल सुनील ने बताया कि कार में महिला सहित 6 लोग थे। हालांकि तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। शवों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें….