प्रेमी के साथ मिलकर पति के 15 टुकड़े करने वाली मुस्कान की मां बोलीं, उसे मिले फांसी की सजा

Muskan's mother, who cut her husband into 15 pieces with the help of her lover, said that he should be given death penalty

उसकी इन हरकतों ने आज हमें कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छाेड़ा।

मेरठ। यूपी के मेरठ जिले महिला द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के मामले में हत्यारोपी मुस्कान के माता- पिता का कहना है कि उसकी बेटी ही बदचलन और बदतमीज है, उसे फांसी की सजा मिले।हमारे समझाने के बाद भी वह लगातार गलत रास्ते पर चल रही थी, उसकी इन हरकतों ने आज हमें कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छाेड़ा।

सौरभ को मिले न्याय

एक चैनल से बात करते हुए मुस्कान की मां ने कहा जब से सौरभ लंदन गए थे तब से मुस्कान किराए के मकान में रहती थी। उसकी ससुराल में भी नहीं बनी। एक साल ससुराल में रहे, इसके बाद उसने सौरभ को अपनी बातों में लेकर किराए के मकान में रहने के लिए लेकर चली गई। सौरभ के अमेरिका जाने के बाद उसकी आदतें और बिगड़ गई, प्रेमी साहिल के साथ वह खुलेआम अय्याशी करने लगी, यह बात उसके पति सौरभ को पता चली तो दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटा दिया।हम यह चाहते हैं कि न्याय मिले सौरभ के परिवार को। सौरभ को न्याय मिलना चाहिए। सौरभ ने मुस्कान के लिए अपने परिवार को छोड़ दिया था, लेकिन इसने उसके साथ गलत किया। सौरभ के मां-बाप के पास करोड़ों की प्रापर्टी है, लेकिन सौरभ ने इसके लिए उसको भी छोड़ दिया। वो बच्चा भी हमारा भी है।

पिता ने फांसी की मांग की

Killer Muskan के पिता ने कहा कि उसे फांसी होनी चाहिए। मुस्कान ने जीने का हक खो दिया है। ऐसे इंसान को जीने का हक नहीं है। सौरभ हमेशा मुस्कान काे सपोर्ट किया। मां ने कहा कि जब सौरभ लंदन जा रहा था तो हमने कहा कि मुस्कान को हमारे पास छोड़कर जाओ, लेकिन मुस्कान नहीं चाहती थी कि यहां रहे। क्योंकि मुस्कान को पता था कि मां-बाप किसी न किसी चीज के लिए रोकटोक करेंगे।मुस्कान की मां ने कहा कि सौरभ जब लंदन में थे तब मैंने कहा कि मुस्कान कमजोर हो गई है। हमको लगा कि सौरभ की याद में मुस्कान का वजन कम हो गया है। हमें नहीं पता था कि साहिल उसे नशा करवा रहा है। इसकी वजह से उसका 10 किलो वजन कम हो गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लंदन से लौटे सौरभ (29) की चार मार्च की रात पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में रखकर ऊपर से सीमेंट और गिट्टी डालकर पक्का कर दिया। मुस्कान अपनी पांच साल की बेटी को मायके में छोड़कर प्रेमी के साथ शिमला घूमने चली गई। वापस लौटकर मुस्कान ने अपने पिता को सौरभ की हत्या करने की जानकारी दी।

नशीला पदार्थ देकर पति को काटा

चार मार्च की रात मुस्कान ने खाने में कोई नशीली पदार्थ देकर सौरभ को बेहोश कर दिया। इसके बाद पड़ोस में ही रहने वाले प्रेमी साहिल शुक्ला (28) को घर बुलाया और चाकू घोंपकर सौरभ की हत्या कर दी, फिर धारदार हथियार से शव के 15 टुकड़े किए और प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े डालकर डस्ट और सीमेंट से घोल बनाकर ढक्कन को सील कर दिया।
सौरभ कुमार मर्चेंट नेवी में काम करता था। वह अक्सर विदेश में जाता रहता था। वर्ष 2020 में लंदन के एक मॉल में नौकरी करने लगा था। वर्ष 2016 में सौरभ का मुस्कान रस्तोगी से प्रेम विवाह हुआ था। दोनों की पांच साल की बेटी पीहू है। सौरभ पत्नी और बेटी के साथ इंदिरानगर में ओमपाल के मकान में तीन साल से किराये पर रह रहा था। पिता मुन्नालाल, भाई बबलू और मां रेनू ब्रह्मपुरी में ही अलग रह रहे हैं।
इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad