शाहजहांपुर। एक कहावत है प्यार करने वालों के लिए उम्र कोई मायने रखती हैं, उनके लिए तो उनकी दुनिया ही महत्वपूर्ण होती है। कुछ ऐसा ही मामला यूपी के शाहजहांपुर जिले सामने आया। यहां एक 52 साल की महिला का दिल अपने से आधे उम्र के युवक पर आ गया, अब वह उससे निकाह करने की जिद पर अड़ी हुई। उसकी इस जिद को सुन घर वालों के साथ ही पुलिस वाले भी सिर पीटने को मजबूर है, जबकि महिला को आठ बच्चे है, उसके बड़े बेटे की उम्र ताे प्रेमी के बराबर है।
प्रेमी शादी से मुकरा
शाहजहांपुर के जलालाबाद के एक मोहल्ला निवासी आठ बच्चों की मां मंगलवार को थाने पहुंची और उसने पुलिस वालों को बताया कि उसका मोहल्ले के ही 30 साल के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चोरी-छिपे दोनों की मुलाकातें चलती रहीं। वह उससे निकाह करने का वादा करके उसका फायदा उठाता रहा, अब वह निकाह से मुकर गया। महिला प्रेमी से शादी कराने की मांग करने लगी।
‘निकाह नहीं किया तो दे दूंगी जान’
महिला ने कहा कि प्रेमी से उसका निकाह कराया जाए। अगर प्रेमी ने निकाह नहीं किया तो वह जान दे देगी। हालांकि निकाह के वादे से मुकर जाने के अलावा महिला ने युवक पर अन्य किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है। महिला का कहना है कि वह प्रेमी को बहुत चाहती है। वह भी उसे चाहता है। इंस्पेक्टर क्राइम रवि कुमार ने बताया कि युवक को बुलाकर उससे पूछताछ की गई, लेकिन वह निकाह करने से मना कर रहा है। वहीं, महिला के आठ में दो बेटे बड़े हैं जिनमें एक की उम्र 22 तथा दूसरे की 19 साल है। पति भी है, लेकिन महिला प्रेमी से जिद पर अड़ी हुई है।
इसे भी पढ़ें…