Airstrike in Gaza युद्धविराम के बाद इस्राइल का गाजा पर सबसे बड़ा हवाई हमला, 200 से अधिक लोगों की मौत

Israel's biggest air strike on Gaza after ceasefire, more than 200 people killed

फलस्तीनी अधिकारियों ने हमले में कम से कम 200 लोगों की मौत की जानकारी दी है।

गाजा। इस्राइल और गाजा में चल रहे युद्ध में शांति के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं, कुछ राष्ट्राध्यक्षों की मेहनत रंग लाई। युद्ध विराम के बाद मंगलवार सुबह इस्राइल सुबह इस्राइल के हवाई हमले में गाजा के कम से कम दो सौ लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। इसकी पुष्टि गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने की। वहीं हमास ने चेतावनी दी है कि गाजा में इस्राइल के नए हमले युद्ध विराम का उल्लंघन हैं और यह बंधकों के जीवन को खतरे में डाल सकता है।

फलस्तीनी अधिकारियों ने हमले में कम से कम 200 लोगों की मौत की जानकारी दी है। कहा जा रहा है, जनवरी में युद्धविराम के प्रभावी होने के बाद से यह गाजा में अब तक का सबसे बड़ा हमला है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि युद्धविराम को बढ़ाने के लिए वार्ता में कोई खास प्रगति नहीं होने के कारण उन्होंने हमले का आदेश दिया। नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा, इजराइल अब सैन्य ताकत बढ़ाकर हमास के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

युद्धविराम समझौते का उल्लंघन

Airstrike in Gaza ने इस हवाई हमले की वजह हमास की ओर से लगातार बंधकों की रिहाई से इनकार को बताया। इस्राइल ने हमास आतंकियों पर हवाई हमलों को अंजाम देने की बात कही। वहीं इस्राइल के हमले के बाद गाजा पट्टी में स्कूल बंद कर दिए गए। हमास ने इस्राइल पर युद्धविराम समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया है। हमास ने बयान जारी कर कहा कि नेतन्याहू और उनकी कट्टरपंथी सरकार ने युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया है, जिससे बंधकों के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा गए हैं।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad