स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम ने एक बार फिर अपने आपको सर्वश्रेष्ठ साबित किया है, टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।पूरे टूर्नामेंट में टीम ने अविजित रहते है, फाइनल में जो महाजीत दर्ज की, उसका पूरे देश ने जश्न मनाया। देश में कही दीपावली तो कही होली जैसा माहौल रहा है। सेमीफाइनल में विराट कोहली ने तो फाइनल में रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेलकर न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। इस मैच से पहले रोहित के संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन उन्होंने अपने चिर परिचित फॉर्म में लौटकर आलोचकों के मुंह बंद कर दिए। उनकी कप्तानी में यह टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारत ने दूसरा आईसीसी खिताब जीता।
तीसरी बना भारत बना चैंपियन
भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में एक भी मैच हारे बिना 2002 और 2013 के बाद तीसरी बार खिताब जीता। कोई दूसरी टीम तीन बार यह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। विजेता भारत पर पैसों की बारिश हुई है। भारतीय टीम को 2.4 मिलियन अमेरिका डॉलर यानी करीब 19.5 करोड़ रुपये मिले। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इनामी राशि में पिछली बार की तुलना में 53 प्रतिशत का इजाफा किया था।
उपविजेता टीम को मिले 9.72 करोड़ रुपये
Champion Trophy उपविजेता न्यूजीलैंड की टीम को 1.12 मिलियन डॉलर (करीब 9.72 करोड़ रुपये) मिले, जबकि सेमीफाइनल में बाहर होने वाली दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को 56000 डॉलर (4.86 करोड़ रुपये) मिले। इस टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि बढ़कर 6.9 मिलियन डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपये) हुई थी। आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने एक बयान में कहा था, पर्याप्त पुरस्कार राशि खेल में निवेश करने और हमारे आयोजनों की वैश्विक प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए आईसीसी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।
इसे भी पढ़ें….