महिला के प्यार में पागल युवती ने इतना परेशान किया कि उसने उठाया खौफनाक कदम, पुलिस भी हैरान

A girl madly in love with a woman troubled her so much that she took a horrific step, even the police was shocked

युवती उस पर साथ रहने के लिए दबाव बना रही थी।

बरेली। अभी तक किसी युवक द्वारा किसी युवती को साथ में रहने के लिए मजबूर करते हुए सुना था, लेकिन बरेली जिले से इसके उलट हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने दूसरी महिला को अपने साथ समलैंगिक प्यार में पड़कर साथ रहने के लिए दबाव बनाया। उसे अपने पति से संबंध तोड़ने के लिए इतनी मजबूर किया कि वह टूट गई और फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। महिला की मौत के बाद उसके पति ने आरो​पी महिला सहित तीन अन्य लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए उकसाने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

पति से रिश्ता तोड़ने के लिए मजबूर

शीशगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने पुलिस को बताया कि पिछले साल से उनकी पत्नी को उसकी सहेली अपने साथ रहने को मजबूर करती आ रही थी। जिसमें आरोपी युवती के परिवार की महिलाएं भी उसका साथ देती थीं। उसका आरोप है कि उसके काम पर जाने के बाद उसकी पत्नी को उसकी सहेली बुलाकर अपने घर ले जाती थी। और उसे अपने पति से अलग रहने को मजबूर करती थी। उसने महिला का मोबाइल भी गायब कर दिया था। आरोप है कि महिला अपने पति से अलग रहने को मना करती थी तो आरोपी उसके साथ मारपीट करते थे। सूत्रों के अनुसार युवती और महिला के बीच समलैंगिक संबंध थे। इसी के चलते युवती उस पर साथ रहने के लिए दबाव बना रही थी। आरोपियों से तंग आकर गुरुवार को महिला ने आत्महत्या कर ली।

चार महिलाओं पर मुकदमा दर्ज

मृतका का पति रुद्रपुर में प्राइवेट नौकरी करता है। गुरुवार शाम को जब वह नौकरी से लौटा तो उसकी पत्नी फंदे पर लटकी हुई थी। पीड़ित पति ने चौकी बंजरिया पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की। मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने युवती समेत चार महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad