शराब के नशे में धुत दूल्हे ने दोस्त के गले में डाली वरमाला तो भड़की दुल्हन ने शादी से किया इन्कार

Ruckus in the wedding, drunken groom

नशे में धुत दूल्हा जयमाल दुल्हन की जगह अपने दोस्त के गले में डाल दिया।

बरेली।यूपी के बरेली जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां जयमाल के दौरान शराब के नशे में दूल्हे ने दुल्हन की जगह अपने दोस्त के गले में जयमाल डाल दिया और अतिरिक्त दहेज और मनपसंद की लड़की से शादी करने की बात करने लगा, इससे नाराज दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। काफी समझाने के बाद भी जब दुल्हन नहीं मानी तो उसके पिता ने यूपी 112 को फोन करके सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस दूल्हे और उसके पिता को थाने ले आई। इसके बाद दुल्हन के पिता ने थाने में शादी में खर्च वापस करने की मांग को लेकर नामजद तहरीर दी, पुलिस ने दोनों की शांति भंग में कार्रवाई कर दी। वहीं देर शाम तक दोनों पक्षों में खर्च की भरपाई को लेकर समझौते की कोशिश चलती रही।
Ruckus in the wedding, drunken groom
नाराज दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया।

पुलिस ने दूल्हे को लिया हिरासत में

क्योलड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने बेटी का रिश्ता रविंद्र कुमार निवासी गजरया थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत के साथ तकय किया था। शनिवार रात बरात एक मैरिज लॉन में पहुंची। द्वारचार के बाद बरातियों ने नाश्ता किया और जयमाला की रस्म के दौरान दुल्हन ने दूल्हे को वरमाला डाली, लेकिन नशे में धुत दूल्हा जयमाल दुल्हन की जगह अपने दोस्त के गले में डाल दिया। यह देखकर दुल्हन भौचक्की रह गई। इसके बाद दूल्हे ने अतिरिक्त दहेज की मांग रखते हुए बोला वह अपनी पसंद की लड़की से की शादी करूंगा। इससे नाराज दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया। इसके बाद बरातियों और घरातियों में मारपीट भी हुई और सारे बराती भाग गए। इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस दूल्हे और उसके पिता को हिरासत में लेकर थाने ले आई। थाने पहुंचकर दुल्हन के पिता ने नामजद तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज पुलिस ने दूल्हा और उसके पिता को शांति भंग में जेल भेजा। वहीं बरातियों के स्वागत में खर्च हुए रुपये और दहेज की रकम को लेकर दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास जारी है।
इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा