बरेली। यूपी के बरेली जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई, यहां घर से बीमार पत्नी को दवा दिलाने निकले पीएसी का जवान खेत में बेहोश मिला और उसकी पत्नी की लाश कार में मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया और पति का इलाज चल रहा है।
फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए तो कार से एक सिरिंज और इंजेक्शन मिला, जिसे जांच के लिए कब्जे में ले लिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से रामपुर के थाना मिलक के गांव सिहारी निवासी रवि कुमार की आठवीं वाहिनी पीएसी में तैनाती है। यहां वह सरकारी आवास में पत्नी मीनू (28) और चार साल की बेटी के साथ रहते थे।
शनिवार दोपहर पत्नी को दवा दिलाने के लिए वह कार से निकले थे। दोपहर एक बजे के बाद उन्होंने साथी सिपाही संजय को कॉल करके बताया कि फरीदापुर मंदिर के पीछे चार-पांच बदमाशों ने उनको घेर लिया है और पीट रहे हैं।संजय अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचे। संजय ने बताया जब वह पहुंचे तो रवि की कार रोड किनारे खड़ी थी। आगे की सीट पर उसकी पत्नी मीनू बेहोश पड़ी थीं।
मामला संदिग्ध
50 कदम की दूरी पर यूकेलिप्टस के बाग में रवि पड़ा था। संजय अपने साथियों के साथ रवि को उठाकर कार तक लाए और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने मीनू को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने पीएसी जवान से पूछताछ की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा का कहना है कि हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। सिपाही अभी कुछ सही ढंग से नहीं बता पा रहा। उसने जो घटनाक्रम बताया है वह संदिग्ध है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें….