लखनऊ। रालोद के राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तब ने उप्र बजट को उप्र को विकसित प्रदेश बनाने का बजट बताते हुए कहा कीं इस बजट से प्रदेश के आउटसोर्सिंग कर्मचारिओं को प्रतिमाह 20 हज़ार रुपया मानदेय करने से आउटसोर्सिंग कर्मचारिओं को राज्य सरकार ने काफ़ी सम्मान दिया है. बजट किसानों नवजवानो मजदूर प्रबुद्ध छात्रों के जीवन को खुशहाल बनाएगा. श्री श्रीवास्तव ने बजट मे भारत रत्न चौधरी चरण सिंह सीड पार्क बनाने का स्वागत किया है.लघु उद्योग का बजट बड़ा कर भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह के असली भारत के सपनो को साकार किया है.
इसे भी पढ़ें….