सस्पेंस खत्म: दिल्ली में Rekha Gupta को कमान, प्रवेश वर्मा बनेंगे डिप्टी सीएम

Suspense ends: Rekha Gupta gets command in Delhi, Pravesh Verma will become Deputy CM.

सचिव की तरफ से भेजे गए निमंत्रण में मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों की शपथ का भी जिक्र है।

नईदिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मतगणना के 11वें दिन पार्टी ने विधायकों की बैठक में सीएम और डिप्टी सीएम के नाम पर मोहर लगा दी।रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री तो प्रवेश वर्मा को डिप्टी सीएम के लिए नामित किया गया। इसी के साथ ही 11 दिन से जारी सस्पेंस खत्म हो गया। अब गुरुवार को दोपहर 12:35 बजे रामलीला मैदान पर शपथ ग्रहण समारोह होगा। दिल्ली के मुख्य सचिव की तरफ से भेजे गए निमंत्रण में मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों की शपथ का भी जिक्र है।
सुबह से चल रही अफवाहों पर पार्टी हाईकमान ने विराम लगाते हुए रेखा वर्मा को मुख्यमंत्री और प्रवेश वर्मा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। बता दें कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले ही साफ कर चुके हैं कि मुख्यमंत्री निर्वाचित विधायकों में से होगा। बैठक में कैबिनेट मंत्रियों के नाम की भी घोषणा हो सकती है।
विधायक दल की बैठक से पहले पर्यवेक्षकों ने विधायक प्रवेश वर्मा और सतीश उपाध्याय के साथ अलग-अलग बैठक की। पर्यवेक्षक एक-एक करके सभी विधायकों से बातचीत कर रहे हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कल दिल्ली के नए सीएम के साथ 6 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। रेखा गुप्ता की सास ने मीडिया से बातचीत में कहा- बहू का सीएम बनना 99 फीसदी तय है। उसने शालीमार बाग इलाके में बहुत काम किया है। बहुत मेहनत की है। घर आने पर बहू का विजय तिलक करूंगी।

Rekha Gupta बोलीं- कोई दावेदार नहीं

भाजपा विधायक रेखा गुप्ता ने कहा- भाजपा में सीएम पद का कोई भी दावेदार नहीं है। यह सब पार्टी तय करती है, जिसे भी जिम्मेदारी दी जाएगी, वह प्रतिबद्धता के साथ काम करेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि बीजेपी के सीएम के साथ दिल्ली में एक नया अध्याय शुरू होगा। दिल्ली बहुत सारे विकास कार्यों के साथ एक नई कहानी लिखेगी, लोगों को अधिकार मिलेंगे, सभी काम होंगे। कल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बहुत उत्साह है। लोग इसमें शामिल होना चाहते हैं। 26 साल बाद दिल्ली अपनी क्षमता का एहसास करने के लिए तैयार है। हमारे पास बहुत सारी विकास योजनाएं हैं और समय आ गया है।
इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा