शादी के जश्न के बीच मची चीख पुकार, डीजे पर डांस करने के दौरान हुई दिल दहलाने वाली घटना

There was shouting and screaming during the wedding celebration, a heart-wrenching incident happened while dancing on DJ.

डांस करते समय दुल्हन की ताई की हार्ट अटैक से मौत् हो गई।

आगरा: यूपी के आगरा जिले में शनिवार रात शादी के जश्न के दौरान एक दिल दहलाने वाले हादसे ने लोगों को रुलाकर रख दिया। दरअसल भतीजे की शादी के दौरान डीजे पर डांस करते समय एक महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसकी जानकारी लगते ही शादी वाले घर में कोहराम मच गया। घटना से पूर्व वरमाला का कार्यक्रम संपन्न हो चुका था।

मची चीख पुकार

टीकरी निवासी सुखबीर सिंह की बेटी की बरात शनिवार को गांव दूरा स्थित बांके बिहारी आदित्य पैलेस मैरिज होम पहुंची थी। बरात की अगवानी, दावत एवं मांगलिक कार्यक्रम धूमधाम से हो रहे थे। अधिकांश बराती दावत के बाद लौट चुके थे। वरमाला कार्यक्रम के बाद स्टेज पर फोटो सेशन के दौरान कुछ महिलाएं डीजे पर डांस कर रही थीं। इसी दौरान दुल्हन की ताई 45 वर्षीय राम धकेली पत्नी विजेंद्र सिंह डीजे पर डांस कर रही थीं।

डांस करते-करते सीने में तेज दर्द होने पर राम धकेली सीना पकड़कर डीजे के पास अचेत हो गईं। घटना से डांस करने वालों और वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। पीड़िता को भरतपुर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने जांच कर महिला को मृत घोषित कर दिया। औपचारिकताएं पूरी कर वर वधु की विदाई की गई। हृदय रोग विशेषज्ञ कहते हैं, पिछले कुछ समय से उत्सवों के दौरान हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट से संबंधित जोखिम बढ़े हुए देखे जा रहे हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं।

इसे भी पढ़े…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा