बाराबंकी: Purvanchal Express वे पर खड़ी बस में जा घुसी ट्रेवलर, चार की मौत, कई घायल

Barabanki: Traveler rams into bus parked on Purvanchal Expressway, four killed, many injured

इस टेम्पो ट्रेवलर में 23 लोग सवार थे। मरने वालों में एक महिला और तीन पुरुष हैं।

बाराबंकी। प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर बस में जा घुसी, इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को लखनऊ गोसाईगंज के अस्पताल लाया जा रहा है। इस टेम्पो ट्रेवलर में 23 लोग सवार थे। मरने वालों में एक महिला और तीन पुरुष हैं। हादसे के बाद बचे श्रद्धालु दहशत में आ गए।

Purvanchal Express पर लोनीकटरा थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के यह दर्दनाक हादसा हुआ। छत्तीसगढ़ से अयोध्या जा रही एक बस किसी खराबी के कारण सड़क किनारे खड़ी थी, तभी महाराष्ट्र से आ रही एक तेज रफ्तार मिनी बस (टैम्पो ट्रेवलर) पीछे से उसमें जा घुसी। टक्कर इतनी भयानक थी कि मिनी बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए।

चीख-पुकार से गूंजा हाईवे

हादसे के तुरंत बाद एक्सप्रेसवे पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर घायलों को बस से बाहर निकाला। लोनीकटरा पुलिस के साथ-साथ एसपी दिनेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। घायलों को लखनऊ के गोसाईगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया, जबकि कुछ को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।

इनकी गई जान

हादसे में महाराष्ट्र के नांदेड़ के रहने वाले दीपक, सुनील और महिला अनसूईया समेत चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मिनी बस पूरी तरह चकनाचूर हो गई, और शवों को निकालने में घंटों का वक्त लगा।प्राथमिक जांच में पता चला है कि मिनी बस की रफ्तार काफी ज्यादा थी और संभवतः ड्राइवर को आगे खड़ी बस नजर नहीं आई। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं ड्राइवर को झपकी तो नहीं आ गई थी।

इसे भी पढ़े…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा