अखिलेश यादव अपनी आखिरी सल्तनत चला चुके : Keshav Prasad Maurya

Keshav Prasad Maurya

डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव अपनी आखिरी सल्तनत चला चुके है।

इटावा: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की अव्यवस्थाओं पर पूर्व सीएम Akhilesh Yadav लगातार सरकार को घेर रहे है, वहीं शनिवार को इटावा पहुंचे उपमुख्यमंत्री Keshav Prasad Maurya ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में पुलिस नहीं, उनकी पार्टी के गुंडे थाने को चलाते थे। 2027 नहीं, बल्कि 2047 तक मुलायम सिंह के कुनबे से कोई सदस्य सीएम नहीं बन सकता। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों को बजट को लेकर जागरूक करने का काम किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव अपनी आखिरी सल्तनत चला चुके है, इसलिए वह अब गददी की उम्मीद छोड़ दें।
Keshav Prasad Mauryaने कहा कि जो बजट पास किया गया है, उससे सभी राज्यों को बड़ा फायदा होगा, खासतौर पर यूपी को। उन्होंने कहा कि अखिलेश को बीजेपी का फोबिया हो गया है। वो 2027 का सपना देख रहे हैं। 2027 तो छोड़िए 2047 में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के परिवार का कोई भी सदस्य मुख्यमंत्री नहीं बन सकता है। अखिलेश यूपी के सीएम की उपलब्धियों को अच्छे से जान लें। उनका जो दृष्टि दोष है, मानसिक दोष है, उससे छुटकारा पाने के लिए वे अच्छे डॉक्टर से सलाह लें।

महाकुंभ में अनहोनी का इंजतार कर रहे थे अखिलेश

महाकुंभ में मची भगदड़ में कई लोगों की मौत हो जाने के मामले में उप मुख्यमंत्री ने Akhilesh Yadav पर हमला बोलते हुए कहा कि महाकुंभ का आयोजन अच्छे तरीके से चल रहा था, लेकिन सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार यही कल्पना करते थे कि कोई अनहोनी हो जाए, जिससे उनको कोई मुद्दा मिल जाए। सभी लोग देख रहे हैं कि देश दुनिया से लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ आ रहे हैं। ऐसे में अखिलेश को पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद के तौर पर वहां के लोगों की मदद करनी चाहिए। खुद वीआईपी बनकर गए और डुबकी लगाकर चले आए। वे तब से लगातार जहरीला बयान देते रहे हैं, ताकि माहौल खराब हो जाए।

भाजपा ने साइकिल को किया पंक्चर

Keshav Prasad Maurya ने कहा कि Akhilesh Yadavअपनी आखिरी सल्तनत को 2012 से 2017 तक चला चुके हैं। अब उनकी दोबारा से सल्तनत आने वाली नहीं है। अखिलेश यादव के बीजेपी को लेकर थाने पर कब्जा किए जाने के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि उनके इस तरह के बयान से इटावा के लोग तो खूब हंसते होंगे। प्रदेश में उनकी सरकार हुआ करती थी तो थाने को पुलिस वाले नहीं उनकी पार्टी के गुंडे चलाए करते थे। आज थाने को थानेदार चलाते हैं, जिले को जिले के एसपी चलाते हैं और प्रदेश को सरकार चलाती है, लेकिन सपा की सरकार में पूरा सैफई परिवार ही पूरे प्रदेश में गुंडागर्दी करवाया करता था। उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव 2047 के बाद का सपना देखें, क्योंकि भाजपाइयों ने साइकिल को पंचर कर दिया है।
इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा