महिलाओं के लिए रोजगार:रोडवेज बसों में पांच हजार महिला परिचालकों की होगी सीधी भर्ती

#Female Conductor

महिला परिचालकों को उनके गृह जिले के डिपो में तैनाती दी जाएगी।

लखनऊ। यूपी सरकार महिलाओं को रोजगार देने के लिए बड़ी संख्या में रोडवेज में महिला परिचालकों की भर्ती करने जा रही हे। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से जारी सूचना के अनुसर पांच हजार महिला परिचालकों की भर्ती की जाएगी। यह भर्ती संविदा के आधार पर होगी। महिला परिचालकों को उनके गृह जिले के डिपो में तैनाती दी जाएगी।

यह योग्यता जरूरी

महिला परिचालक पद के अभ्यर्थियों के अनुबंध के लिए उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का सदस्य होना अथवा एनसीसी का बी प्रमाणपत्र, एनएसएस एवं स्काउट गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। इस पर भर्ती के लिए इंटरमीडिएट की योग्यता के साथ कोर्स ऑफ कंप्यूटर कॉनसेप्ट्स (सीसीसी) प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। महिला अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट में प्राप्तांकों की मेरिट निर्धारित करते हुए सीधे संविदा परिचालक के पद पर रखा जाएगा। प्राप्तांकों पर पांच प्रतिशत का वेटेज भी दिया जाएगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि महिला परिचालकों को संविदा चालकों/परिचालकों के लिए अनुमन्य पारिश्रमिक दरों के समान दर से ही भुगतान किया जाएगा। इन्हें गृह जनपद के तहत आने वाले डिपो में नियुक्त किया जाएगा।

रोजगार मेले का आयोजन

परिचालक पद पर भर्ती के लिए छह फरवरी, 17 फरवरी, 20 फरवरी, एवं चार मार्च, 2025 को रोजगार मेले का आयोजन भी किया जाएगा। छह फरवरी को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, 17 फरवरी को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी, 20 फरवरी को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़ एवं चार मार्च को सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूट धाम-बांदा, प्रयागराज क्षेत्रों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। निगम की बेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। प्रमाणपत्रों का सत्यापन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold