उत्तराखंड पुष्कर सरकार को मिला जीत पुरस्कार, 11 में से 10 नगर निगमों में भगवा सरकार

Pushkar Dhami

अभी तक दस नगर निगमों में भाजपा के मेयर बन चुके हैं।

देहरादून। उत्तराखंड की छोटी सरकार के लिए चुनाव में एक बार फिर भगवा ध्वज के काम को जनता ने मुहर लगाई। निकाय चुनाव में भाजपा का ट्रिपल इंजन सरपट दौड़ा। अभी तक दस नगर निगमों में भाजपा के मेयर बन चुके हैं। श्रीनगर में निर्दलीय प्रत्याशी जीती हैं।मतगणना शुरू होने पर सुबह से ही प्रदेश के लोगों की निगाहें छोटी सरकार के नतीजों पर लगी थी। रात नौ बजे तक नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के ज्यादातर नतीजे घोषित होते गए। श्रीनगर नगर निगम को छोड़ दें तो बाकी 10 में से नौ में मेयर पद पर ट्रिपल इंजन सरपट दौड़ता नजर आया। श्रीनगर नगर निगम में भाजपा को शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहां भाजपा को हराकर बागी आरती भंडारी मेयर चुन ली गई हैं।

इन्हें मिली जीत

  • अल्मोड़ा में भाजपा के अजय वर्मा
  • हल्द्वानी से भाजपा के गजराज बिष्ट
  • पिथौरागढ़ में भाजपा की कल्पना देवलाल
  • देहरादून में भाजपा के सौरव थपलियाल
  • कोटद्वार में भाजपा के शैलेंद्र सिंह रावत
  • रुद्रपुर से भाजपा का विकास शर्मा
  • ऋषिकेश से भाजपा के शंभू पासवान
  • काशीपुर से भाजपा के दीपक बाली
  • रुड़की से भाजपा की अनिता देवी अग्रवाल
  • हरिद्वार से भाजपा की किरण जैसल
  • श्रीनगर में निर्दलीय आरती भंडारी

सुविधाओं को बेहतर बनाएंगे: धामी

निकायों में मिली बंपर जीत पर सीएम धामी ने कहा हम मिलजुलकर प्रदेश को सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए कार्य करेंगे और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाएंगे। नगर निकायों के माध्यम से क्लीन और ग्रीन सिटी की सोच धरातल पर उतारेंगे। प्रदेश सरकार बिजली, सड़क, पानी, फुटपाथ, पार्क, ओपन जिम, कूड़ा उठान और उसका निस्तारण समेत अन्य सभी सेवाओं को जनता के द्वार तक पहुंचाने का काम करेगी। भाजपा ने अपने संकल्पपत्र में नागरिकों को बेहतर सेवाएं देने का जो वादा किया है, उस पर तेजी से कार्य किया जाएगा।सीएम धामी ने कहा, भाजपा के सभी चुने हुए मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षद मिलजुलकर कस्बों और नगरों को सुंदर बनाएंगे। सीसीटीवी, सोलर, सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था के अभियान को आगे बढ़ाएंगे। निकाय प्रतिनिधियों पर दोहरी जिम्मेदारी है।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold