हाथरस। यूपी के हाथरस जिले से गुरुवार सुबह दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई,यहां एक युवक ने अपनी चचेरी बहनों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। दोनों के चीखने पर बचाने पहुंचे चाचा—चाची पर भी उसने प्राण घातक हमला किया। शोर मचाने पर आरोपी अपने साथी के साथ फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
रात 1 बजे दिया घटना को अंजाम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाथरस कोतवाली सदर क्षेत्र के आशीर्वाद धाम कॉलोनी निवासी छोटे लाल गौतम के घर बुधवार रात 9 बजे भतीजा अपने एक साथी के साथ घर आया। खाना खाकर सभी लोग सो गए। आरोप है कि रात करीब 1 बजे रिश्ते के भतीजे विकास ने अपने साथी के साथ मिलकर छोटे लाल गौतम की दोनों बेटियों की धारदार हथियार से गला रेतकर कर हत्या कर दी।
इसके बाद आरोपियों ने छोटे लाल गौतम और उनकी पत्नी गौरी गौतम पर भी हमला बोल दिया। पत्नी के हल्ला मचाने पर विकास व उसका साथी फरार हो गए । घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि इस मामले मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।वहीं एक साथ दो बहनों की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है।
इसे भी पढ़ें….