जलगांव हादसे की वजह आई सामने, चाय वालों की अफवाह ने ले ली 13 लोगों की जान

jalganv hadsha 13 people died

कर्नाटका एक्सप्रेस की चपेट में आने से या​त्रियों के चिथड़े उड़ गए।

जलगांव: यूपी से महाराष्ट्र को जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों के साथ हुई हादसे की वजह सामने आई, दरअसल चायवालों ने ट्रेन में आग लगने की अफवाह उड़ाई। जैसे ही यात्रियों को ट्रेन में आग लगने की जानकारी हुई चैन पुलिंग करके या​त्री ट्रेन से छलांग लगाने लगे, इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटका एक्सप्रेस की चपेट में आने से या​त्रियों के चिथड़े उड़ गए।

महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है, इनमें से सात मृतकों की पहचान हो गई। वहीं 3 का शरीर पूरी तरह कट गया है, जिनकी पहचान होना बाकी है, मृतकों में कुछ बॉडी के सर तो कुछ बॉडी के अन्य भाग न मिलने से पहचान में बाधाएं आ रही हैं।जलगांव जिले में हुई रेल दुर्घटना के संबंध में पाचोरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पाचोरा सिटी पुलिस स्टेशन में धारा 194 के तहत आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है, यह पंजीकरण पाचोरा पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक की शिकायत पर किया गया है।

अफवाह से हुई घटना

सूत्रों के अनुसार 2 चायवालों के अफवाह फैलाने से ये घटना घटी है, पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार भी इस मामले में अहम बैठक ले रही है। रेलवे पुलिस के साथ-साथ अब महाराष्ट्र पुलिस भी इस रेल दुर्घटना की जांच करेगी, रेलवे बोर्ड ने मृतकों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये तथा मामूली रूप से घायल लोगों के लिए 5,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

पीएम ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया और कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री फडणवीस से बात की और स्थिति का जायजा लिया. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुष्पक एक्सप्रेस के कोच में हॉट एक्सल या ब्रेक बाइंडिंग के कारण चिंगारी और धुआं निकला, जिससे यात्री घबरा गए थे।

इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold