मुंबई: महाराष्ट्र के जलगांव में परांडा स्टेशन के पास बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक छह लोगों के मरने की खबर सामने आई है। वहीं, 40 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे की तस्वीरें रौंगटे खड़े कर देने वाली हैं। इस हादसे ने ओडिशा में हुए बालासोर स्टेशन पर हुए हादसे की यादें ताजा कर दी हैं।
बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद अफरातफरी मच गई। यात्रियों ने चेन पुलिंग की और ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया। उस समय दूसरे ट्रैक से कर्नाटक एक्सप्रेस गुजर रही थी। ट्रेन से गुजर रहे लोग कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई, इसी बीच वहां से गुजरी दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई, यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है, क्योंकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें…