पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने हिमानी से रचाई शादी, हनीमून पर हुए रवाना

Medal winner Neeraj Chopra married Himani, left for honeymoon

नीरज की जीवनसंगिनी का नाम हिमानी है।

स्पोर्ट्स डेस्क: देश के लिए ओलंपिक में पदक जीतने वाले स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत की है। उन्होंने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने शादी का एलान किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- ‘जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एक साथ लाया।’ नीरज की जीवनसंगिनी का नाम हिमानी है।

टेनिस खिलाड़ी हैं हिमानी

नीरज चोपड़ा के चाचा भीम ने ‘पीटीआई’ को बताया कि विवाह देश में ही हुआ और यह जोड़ा हनीमून के लिए रवाना हो गया है। हिमानी वर्तमान में अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं। वह न्यू हैम्पशर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में ‘स्पोर्ट्स मैनेजमेंट’ की पढ़ाई कर रही हैं। वह दिल्ली के मिरांडा हाउस की पूर्व छात्रा हैं जहां उन्होंने राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री पूरी की। उन्होंने कहा, ‘लड़की सोनीपत की है और वह अमेरिका में पढ़ाई कर रही है। वे हनीमून के लिए देश से बाहर गए हैं और मुझे नहीं पता कि वे कहां जा रहे हैं। हम इसे ऐसे ही रखना चाहते थे।’ अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) की वेबसाइट के अनुसार, 2018 में हिमानी की सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय रैंकिंग एकल में 42 और युगल में 27 थी। उन्होंने 2018 में ही एआईटीए स्पर्धाओं में खेलना शुरू किया।
इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा