सराहनीय: 19 बच्चों की मां ने चालीस साल की उम्र में पूरी डॉक्टरेट की डिग्री, जानिए कौन हम्दा अल रुवैली

Hamda Al Ruwaili in phd

हम्दा अल रुवैली ने बताया कि अपने समय को बांटकर वह सारे काम करती है

सऊदी अरब : अगर मन में कुछ करने की प्रबल इच्छा हो तो उसे बड़ी से बड़ी आपदा भी नहीं कमजोर कर पाती है, ऐसी ही एक प्रेरणा दाई खबर सऊदी अरब से सामने आई हैं। यहां 19 बच्चों की मां ने चालीस साल की उम्र में पीएचडी की डिग्री प्राप्त किया। परिवार के साथ ही वह अपना बिजनेस चलाती है। यह कहानी है सऊदी अरब की रहने वाली 19 बच्चों की मां हम्दा अल रुवैली की, जिसने बच्चों का पालन-पोषण करने के साथ ही बिजनेस को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। इसके साथ ही अपने में मन में दबी उस ख्वाहिश को भी पूरी की जो शायद वह परिवार की जिम्मेदारी निभाने में भूल गई थी।उसने चालीस साल की उम्र में जब अपनी डाक्टरेट (पीएचडी) की डिग्री प्राप्त की तो परिवार के साथ ही पूरी दुनिया ने उसकी तारिफ की।

शिक्षकों से ली सीख

हम्दा अल रुवैली ने बताया कि अपने समय को बांटकर वह सारे काम करती है, जैसे- दिन में काम और बच्चों की देखभाल करती हैं। वहीं, रात में पढ़ाई और अपने ई-कॉमर्स बिजनेस का काम करती हैं। हम्दा अल रुवैली का कहना है कि मुझे अव्यवस्था और बेतरतीबी पसंद नहीं है। इसलिए, मैं हमेशा अपने दिन की योजना सावधानी से बनाती हूं। कई बच्चों की मां होने के नाते बड़ी जिम्मेदारियों के बावजूद मैंने पढ़ाई के सपने को नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि यह सफलता आसान नहीं थी, लेकिन यह उनकी योजना और परिवार के समर्थन की वजह से हो पाया है। इतने सारे बच्चों के पालन-पोषण में मेरा रोल मॉडल वह शिक्षक है जो छात्रों से भरी क्लास को चलाता है। साथ ही वह सेना अधिकारी है जो बड़ी संख्या में सैनिकों की देखरेख करता है।

बच्चों की रखती है पूरा ख्याल

हम्दा ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने बच्चों की पढ़ाई का पूरा ध्यान रखा है। उनका कहना है कि मेरे लिए, एक बच्चे की परवरिश करना 10 बच्चों की परवरिश करने जैसा है। मैं उनकी जरूरतों का ध्यान रखती हूं। उन्हें उनके शौक पूरे करने के लिए प्रोत्साहित करती हूं। हम्दा ने अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए कहा कि बच्चे पढ़ाई में बहुत अच्छे हैं, उनमें से किसी को भी 94 प्रतिशत से कम नंबर नहीं मिले हैं। वहीं, कुछ को 100 प्रतिशत नंबर मिले हैं। उन्होंने अपनी बेटी के बारे में भी बताया कि वह हाई स्कूल में पढ़ती है। उसे रियाद में किंग अब्दुलअजीज सेंटर फॉर द गिफ्टेड से मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina