लखनऊ। दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ मिल्कीपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव होने है। सूत्रों के मुताबिक,चुनाव आयोग आज एलान कर सकता है। मिल्कीपुर सीट अवधेश प्रसाद के फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के बाद से रिक्त है।
इससे पहले प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव नवंबर में हो चुके हैं, लेकिन मिल्कीपुर का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने से उस समय आयोग ने यहां चुनाव नहीं कराया। अब कोर्ट में दायर याचिका का निपटारा हो चुका है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी में होने हैं। सूत्रों के मुताबिक, मिल्कीपुर के उपचुनाव की अधिसूचना सप्ताह भर के भीतर जारी हो जाएगी। मतदान और परिणाम फरवरी मध्य में आएंगे। सूत्रों के मुताबिक, आयोग अपने स्तर की सभी तैयारियां पूरी करने में जुटा है।