बीजेपी नेता के बिगड़े बोल, बोले प्रियंका के गाल जैसी बनवाएंगे सड़क, हंगामे पर दिया यह जवाब

#Ramesh Bidhuri

सालों पहले लालू यादव ने बिहार की सड़कों को लेकर हेमा मालिनी का संदर्भ दिया था

नई दिल्‍ली: दिल्ली की सियासत इन दिनों गर्म है, नेता एक-दूसरे के खिलाफ तीखे बयानबाजी करके मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जी जान लगाए हुए है। रविवार को बीजेपी के नईदिल्ली सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी की जुबान फिसल गई उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह प्रियंका के गाल जैसी सड़के बनाएंगे, जिसका पूरे देश में हंगामा हो रहा है, इसके बाद उन्होंने अपनी टोपी लालू के सिर पर डालने की कोशिश की।

पहले लालू यादव माफी मांगे

रमेश बिधूड़ी की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर दिए गए बयान पर बवाल बढ़ गया है. इसके बाद उन्होंने अपने ही बयान पर जवाब भी दिया है, उन्‍होंने कहा कि हेमा मालिनी महिला हैं या नहीं? पहले जिसने कहा वह माफी मांगेगा. बिधूड़ी ने कहा, ‘जब दो जगह विवाद पैदा होता है तब लोग कहते हैं आपकी गलती है तो आप रेक्टिफाई करें, हम भी यही कहते हैं, कांग्रेस पहले रेक्टिफाई करे हम भी करेंगे. लालू यादव माफ़ी मांगें…हेमा मालिनी भी देश की बेटी हैं, वह दक्षिण भारत की हैं तो क्या देश की बेटी नहीं हैं?’
सालों पहले लालू यादव ने बिहार की सड़कों को लेकर हेमा मालिनी का संदर्भ दिया था, रमेश बिधूड़ी ने भी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में रोड को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा का संदर्भ देते हुए विवादित बात कही है। रमेश बिधूड़ी ने कहा, ‘कांग्रेस को हेमा मालिनी की याद कभी नहीं आई. पवन खेड़ा माफी मांगें और कांग्रेस और लालू को हेमा मालिनी से माफी मांगनी चाहिए। पहले जिसने बोला उसको माफी मांगनी चाहिए। हेमा मालिनी एक सामान्य परिवार से हैं और प्रियंका गांधी विशेष परिवार से हैं इसलिए हंगामा हो रहा है। पवन खेड़ा ने बिधूड़ी के बयान पर ऐतराज जताते हुए कहा था कि यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत।

आप ने उलटे कांग्रेस पर बोला हमला

रमेश विधूड़ी के बयान पर आम आदमी पार्टी का रिएक्‍शन भी सामने आया है, आप नेता प्रियंका कक्‍कड़ ने कहा कि रमेश बिधूड़ी की इतनी अभद्र टिप्पणी पर अब तक संदीप दीक्षित चुप हैं। इससे साफ दिखता है कि संदीप दीक्षित किसके इशारों पर काम कर रहे हैं।भाजपा के लिए उनके मुंह से कोई टिप्पणी नहीं निकल रही। कालकाजी से कांग्रेस प्रत्‍याशी अलका लांबा ने कहा कि रमेश बिधूड़ी ने महिला का अपमान किया है…प्रियंका गांधी के लिए ऐसे बोला है. दो महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं और रमेश बिधूड़ी की महिलाओं के प्रति इस तरह की मानसिकता है।
इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina