महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जारी होंगे 6 रंग के पास, जानें आवेदन का तरीका

6 color passes will be issued to devotees coming to Mahakumbh, know the method of application

अखाड़ों और संस्थाओं को केसरिया रंग का ई-पास जारी किया जा रहा है।

प्रयागराज: आस्था के महासंगम महाकुंभ में देश- विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं, वीआईपी और साधु संतों के लिए विशेष तरह के पास किए जा रहे है।सूचना विभाग से जारी प्रेस नोट के अनुसार इस बार व्यवस्था बनाए रखने के लिए छह कलर के ई-पास जारी किए जा रहे है। जिनका अलग। अलग रंग है। आइये जानते हैं ई-पास की कैटेगरी और आवेदन करने का तरीका।

इन्हें मिलेगा सफेद रंग का पास:वीआईपी, विदेशी राजदूत, विदेशी नागरिक और अप्रवासी भारतीयों, केंद्र और राज्य सरकार से जुड़े विभागों के लिए सफेद रंग का ई-पास जारी किया जा रहा है।

इन लोगों को मिलेगा इस कलर का पास

अखाड़ों और संस्थाओं को केसरिया रंग का ई-पास जारी किया जा रहा है। पुलिस के लिए नीला, मीडिया को आसमानी, आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं के लिए तैनात लोगों को लाल रंग का ई-पास जारी किया जा रहा है।
ऐसे करना होगा आवेदन:इन वाहनों के पास के लिए आवेदक को व्यक्तिगत विवरण, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और वाहन का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र एवं ड्राइविंग लाइसेंस की सेल्फ अटेस्टेड फोटो काॅपी देनी होगी। यह पास यूपीडेस्को की ओर से काम करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों की ओर से अस्थायी मेला पुलिस बल पर बने मेला पुलिस कार्यालय को दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक