श्रावस्ती में युवक ने महिला को कुल्हाड़ी से काटने के बाद फंदे से झूल गया, यह वजह आई सामने

In Shravasti, a young man hanged himself after cutting a woman with an axe, this reason came to light

एक साथ दो लोगों की मौत से गांव में हड़कंप मच गया, पूरे गांव में तरह- तरह की बातें हो रही है।

श्रावस्ती। यूपी के श्रावस्ती जिले में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई, यहां एक युवक ने महिला को कुल्हाड़ी से काटने के बाद खुद फंदे से झूलकर जीवन लीला समाप्त कर ली।एक साथ दो लोगों की मौत से गांव में हड़कंप मच गया, पूरे गांव में तरह- तरह की बातें हो रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शनिवार को युवक ने पैसे के लेनदेन के विवाद में महिला पर कुल्हाड़ी से ताबड़ तोड़ हमले करके उसे मौत के घाट उतार दिया। इसक बाद आरोपी ने गांव के बाहर स्थित बाग में जाकर फंदे से लटक कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। घटना भिनगा कोतवाली क्षेत्र के अमराहवा गांव की है। गांव निवासी संगीता सोनी (35) पत्नी राजू सोनी का गांव के ही छांगुर (40) से रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। चार दिनों से दोनों में कहासुनी हो रही थी।
सुबह राजू लक्ष्मनपुर मथुरा मार्ग स्थित गढ़ी चौराहा स्थित दुकान पर काम करने चला गया था। इसी बीच राजू के घर पहुंचे छांगुर का पैसे को लेकर संगीता से झगड़ा करने लगा।बात इतनी बढ़ी कि छांगुर ने कुल्हाड़ी से संगीता पर हमला कर दिया। इससे संगीता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया। जिसने गांव के बाहर स्थित बाग में फंदे से लटक कर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची भिनगा कोतवाली व लक्ष्मणपुर चौकी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina