एमपी : युवक और उसके तीन दोस्तों को मारकर शौचालय के टैंक में डाल गए बदमाश, ऐसे खुला राज

Body found in septic tank

पुलिस ने शवों को टैंक से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सिंगरौली। एमपी के सिंगौरली जिले में एक सेप्टिक टैंक से बदबू आने पर पड़ोसियों का जब जीना दुश्वार हो गया तो लोगों ने पुलिस को फोन करके शिकायत की। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब टैंक को खुलवाया तो उसमें चार लोगों के शव पड़े थे, जिन्हें देखकर वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने शवों को टैंक से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है।
यह मामाल सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र का है। यहां बड़ोखर के हिंडाल्को प्लांट के गेट नंबर-3 के पास शनिवार को एक मकान के पीछे बने सेप्टिक टैंक से बहुत बदबू आ रही थी। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सेफ्टिक टैंक को खुलवाया तो उसमें 4 लोगों के शव दिखे। पुलिस ने शवों को जेसीबी से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

1 जनवरी की पार्टी के निकले थे

सेप्टिक टैंक हरिप्रसाद प्रजापति के मकान के पीछे बना है, मृतकों में से एक व्यक्ति सुरेश उन्हीं का बेटा है। दूसरा करण है। बाकी दो उसके दोस्त हैं। बताया जा रहा है कि 1 जनवरी के दिन सुरेश कहीं घूमने जाने की बात कहकर घर से निकला था, उसके बाद शनिवार को उसकी लाश सेप्टिक टैंक में मिली है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मकान मालिक हरप्रसाद प्रजापति इस घर में नहीं रहता है। वह कभी कभार यहां आता था। सुरेश और उसके दोस्त यहां नए साल की पार्टी करने आए थे। मौके से एक कार भी मिली है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने के साथ साथ आस पास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक