यूपी: 52 आईपीएस का हुआ प्रमोशन, 9 बनाए गए आईजी, पढ़िएं किसे मिली कहा तैनाती

UP: 52 IPS promoted, 9 made IG, read who got where and where posted

नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, आईजी रेंज लखनऊ प्रशांत कुमार द्वितीय और आईजी एटीएस नीलाब्जा चौधरी शामिल हैं।

लखनऊ: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर योगी सरकार ने 52 आईपीएस अफसरों को पदोन्नति की सौगात दी है। राज्यपाल की अनुमति के बाद इसका औपचारिक आदेश जारी कर दिया गया। मंगलवार को डीजी सीबीसीआईडी एसएन साबत के सेवानिवृत्त होने के बाद एडीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा (1992 बैच) को डीजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है। 2000 बैच के तीन अफसरों को एडीजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है। इनमें नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, आईजी रेंज लखनऊ प्रशांत कुमार द्वितीय और आईजी एटीएस नीलाब्जा चौधरी शामिल हैं। वर्ष 2007 बैच के 9 आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी से आईजी के पद पर पदोन्नत किया गया है। इनमें अमित पाठक, जोगेंद्र कुमार, रवि शंकर छवि, विनोद कुमार सिंह, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, राकेश प्रताप सिंह, योगेश सिंह और गीता सिंह शामिल हैं।

25 को डीआईजी बनाया गया

2011 बैच के 25 आईपीएस को एसएसपी से डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया गया है। इनमें शैलेश कुमार पांडेय, अजय कुमार, अभिषेक सिंह, देवरंजन वर्मा, राजेश एस., हेमंत कुटियाल, शालिनी, स्वप्निल ममगई, डी. प्रदीप कुमार, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सूर्य कांत त्रिपाठी, विकास कुमार वैद्य, राजेश कुमार सक्सेना, डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, आलोक प्रियदर्शी, सुनीता सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुधा सिंह, दिनेश सिंह, कमला प्रसाद यादव, अरविंद कुमार मौर्य, रामबदन सिंह, तेज स्वरूप सिंह, सुभाष चंद्र शाक्य और ह्यदेश कुमार शामिल हैं। इसके अलावा वर्ष 2010 बैच के डॉ. धर्मवीर सिंह को भी डीआईजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है।इसके अलावा वर्ष 2012 बैच के 13 आईपीएस को सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है। इनमें विजय ढुल, घुले सुशील चंद्रभान, आशीष तिवारी, सचींद्र पटेल, विपिन टाडा, प्रताप गोपेंद्र यादव, अभिषेक यादव, संकल्प शर्मा, सोमेन वर्मा, यमुना प्रसाद, संतोष कुमार मिश्रा, हेमराज मीना और राजकरन अय्यर शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina