फिरोजाबाद। परिवार रूपी गाड़ी चलाने के लिए पति- पत्नी में सामंजस्य बहुत जरूरी है। अगर दोनों के समझ में थोड़ा भी अहम आ जाए तो घर चलाना मुश्किल होगा। कभी-कभी थोड़ी सी नासमझी की वजह पूरा का पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है । कुछ ऐसा हुआ फिरोजाबाद निवासी सिराज (40) के साथ हुआ। पति- पत्नी के बीच रोज-रोज हो रहे झगड़े ने शुक्रवार की सुबह ऐसा भयानक रूप ले लिया। झगड़े के बाद सिराज की पत्नी आलिया (35)ने उसे डराने के लिए बेटे का गला हल्के से दबाया लेकिन गुस्से में उसका गला कुछ ज्यादा दब गया, इससे बेटे एहसन अली (2.5 वर्ष) की मौत हो गई। यह देखे पिता का खून खौला उसने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद फंदे से झूल गया। इस दौरान सिराज का बड़ा बेटा बाहर खेल रहा था, जब अंदर आया तो यह दृष्य देखकर वह कांप उठा।
तीनों के शव घर पहुंचे
फिरोजाबाद थाना दक्षिण क्षेत्र के कोटला मोहल्ला लंबी गली निवासी सिराज उसकी पत्नी आलिया और बेटे एहसन अली के शव के साथ बड़ा बेटा अलीजान जब चाचा शहबाज के घर जब पहुंचा तो उसे देखकर हर कोई रो पड़ा। अलीजान ने दादा लियाकत को बताया कि जमीन पर अम्मी सो रहीं थी, जबकि अब्बू झूले पर झूल रहे थे। इसके बाद उसने अब्बू सिराज के दोस्तों को इसकी सूचना दी। कि देखों अम्मी-अब्बू को क्या हो गया। कुछ बोल नहीं रहे हैं। इसके बाद दोस्तों ने ही मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। थाना पुलिस की सूचना पर मृतक के छोटे भाई शहबाज को घटना की जानकारी सुबह 11 बजे मिली। भाई शहबाज दिल्ली में सिलाई का काम करता है। वह हवाई जहाज से दिल्ली से सीधे हैदराबाद पहुंचा। वहां से तीनों शव लेकर घर पहुंचा,जिन्हें रात में ही दफन कर दिया गया।
पत्नी से बहुत प्यार करता था सिराज
कानपुर अलीनगर गंगापार उन्नाव रोड निवासी आलिया सिराज के ननिहाल पक्ष से रिश्तेदारी में थी। दोनों की मुलाकात एक परिवारिक शादी के दौरान हुई। आलिया से शादी के लिए उसने परिवार से काफी झगड़ा किया। इसके बाद परिवार वालों ने दोनों की शादी को अनुमति दी। शादी के एक साल बाद से ही दोनों के बीच कानपुर में रहने को लेकर अनबन होने लगी। कई बार परिवार वालों ने भी इस बात को कहा था कि आखिर दोनों साथ में क्यों नहीं रहते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि परिवारीजन ने दूसरा निकाह करने के लिए भी सिराज से कहा था, लेकिन सिराज का कहना था कि हमने प्यार किया है, अब दूसरा निकाह नहीं करेंगे।
इसे भी पढ़ें….