स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की धार कमजोर होती जा रही है, उन्हें एक के बाद एक बड़ी हार का सामना करना पड़ रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज में वापसी की है और पांच मैचों की सीरीज को फिलहाल 1-1 से बराबर कर दिया है।
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 180 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए और 157 रन की बढ़त हासिल की। भारत की दूसरी पारी 175 रन पर समाप्त हुई और रोहित एंड कंपनी ने 18 रन की बढ़त हासिल की। 19 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। उस्मान ख्वाजा नौ रन और मैकस्वीनी 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
बिना विकेट गवाए जीत दर्ज की
सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर से खेला जाएगा। पहला टेस्ट भारतीय टीम ने 295 रन से अपने नाम किया था। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया की यह टेस्ट में लगातार चौथी हार है। इस सीरीज के पहले टेस्ट में बुमराह ने कप्तानी की थी। रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफव पिछली सीरीज में कप्तानी की थी। कीवियों ने भारत को उसके घर में 3-0 से हराया था।
इसे भी पढ़ें …..
- इश्क में फना प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारकर, दी जान, मचा कोहराम
- ऑस्कर की दौड़ में भारत की ओर से एकमात्र हिंदी फ़िल्म ‘बैंड ऑफ महाराजास’
- इंडिया’ गठबंधन को धार देने के लिए ममता बनर्जी ने जताई नेतृत्व की इच्छा