कोलकाता: बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए बना इंडिया गठबंधन अपनी धार खोता जा रहा है। लोकसभा चुनाव के बाद हुए विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन बिखर रहा है। यहां तक साथ चलने वाले सहयोगी कांग्रेस से दो-दो हाथ करते नजर आए।नतीजा यह निकला कि पहले हरियाणा फिर महाराष्ट्र में सत्ता विरोधी लहर के बाद भी बीजेपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इंडिया गठबंधन को धूल चटाई। वहीं अब इंडिया गठबंधन की कम हो रही धार के मजबूत करने के लिए ममता ने बनर्जी आगे आई है। उन्होंने इच्छा जताई कि यदि उन्हें बागडौर मिली तो वह गठबंधन को सुचारू रूप से चलाकर भाजपा को चित्त करने का काम करेंगी।
मैं इसका सुचारू संचालन सुनिश्चित करूंगी
मीडिया से बात करते हुए ममत बनर्जी ने कहा कि यदि अवसर दिया गया तो मैं इसका सुचारू संचालन सुनिश्चित करूंगी। उन्होंने कहा कि मैं बंगाल से बाहर नहीं जाना चाहती, लेकिन मैं इसे यहां से संचालित कर सकती हूं। दरअसल बीजेपी का मुकाबला करने के लिए गठित ‘इंडिया’ गठबंधन में दो दर्जन से अधिक विपक्षी दल शामिल हैं। हालांकि आंतरिक मतभेदों और समन्वय की कमी के कारण कई हलकों से इसे आलोचना का सामना करना पड़ा है। मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी उनकी पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी की ओर से कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन के अन्य सहयोगियों से अपने अहंकार को अलग रखने और ममता बनर्जी को विपक्षी गठबंधन के नेता के रूप में मान्यता देने का आह्वान किए जाने के कुछ दिन बाद आई।
इसे भी पढें …..