चित्रकूट में तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो में भिड़ंत, छह की मौत, पांच घायल

48
Collision between speeding truck and Bolero in Chitrakoot, six dead, five injured
हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।

चित्रकूट। यूपी के चित्रकूट जिले में हाईवे पर ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई, ज​बकि पांच लोग घायल हो गए, जो जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे है। यह हादसा रैपुरा थाना क्षेत्र में हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। यह हादसा रैपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे हुआ। तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो की टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह हुए हादसे के शिकार

हादसे में नन्हे (65), हरिराम (45), मोहन (45), रामू (45), मांगना (65) और रामस्वरूप यादव की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, छतरपुर निवासी जमुना (42) पुत्र कामता, फुला (40) पत्नी जमुना, राज अहिरवार (18) पुत्र जमुना, आकाश (15) पुत्र जमुना और एक अज्ञात घायल हो गए। घायलों को प्रयागराज रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा और पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे।

इसे भी पढ़ेंं….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here