बेकाबू बाइक टैंकर में घुसी, बरात पहुंचने से पहले दूल्हे के भाई समेत तीन की मौत, मचा कोहराम

43
As soon as the bus overturned, a pile of dead bodies appeared on the highway, six people died, 40 injured.
घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज सैफई, राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख में भर्ती कराया गया है।

रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले में बुधवार रात को एक शादी समारोह की खुशियां उस समय दुख में बदल गई जब बरात से पहले दूल्हे के चचेरे भाई समेत तीन बरातियों की सड़क हादसे में मौत की खबर सामने आई। दरअसल तीनों युवक बाइक से बरात जा रहे थे, रास्ते में बाइक का नियंत्रण चालक से खो गया और आगे जा रहे राख से लदे टैंकर में पीछे से जा घुसी। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बाइक समेत टैंकर के नीचे घुसे तीनों

रायबरेली केसलोन थाना क्षेत्र के पूरे खीली मजरे रोहनिया गांव निवासी संग्राम के चचेरे भाई आकाश की बरात बुधवार की रात पूरे बल्दू गांव जा रही थी। संग्राम बाइक से अपने दोस्त सलोन थाना क्षेत्र के बैरहना पकसरावां निवासी अखिलेश, सोहनलाल और गोबिंदा के साथ बरात जा रहा था। रास्ते में सलोन ऊंचाहार मार्ग पर सीएचसी के पास सामने से आ रहे राख लदे टैंकर में बाइक घुस गई। तीनों बाइक समेत टैंकर के नीचे चले गए। बाइक टैंकर में ही फंस गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने तीनों को बाहर निकाला।अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गोबिंदा को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल व संग्राम को सलोन सीएचसी में कर दिया गया।

सलोनी सीएचसी में संग्राम ने दम तोड़ दिया और जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में गोबिंदा की भी मौत हो गई। घटना के बाद टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में चला गया और चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। सलोन कोतवाल जितेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों युवक टैंकर नीचे घुस गये थे। तीनों की मौत हो गई है। वहीं परिजनों ने किसी तरह शादी की रस्म अदा की।

इसे भी पढ़ेंं….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here