तेज रफ्तार ऑटो ट्रक में घुसा दंपती समेत तीन की मौत, दो लड़ रहे मौत से जंग

23
Three dead including couple when speeding auto truck rams into them, two fighting against death
घायलों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद जिले में शनिवार दे रात एक बड़ा हादसा हो गया, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई,जबकि दो लोग घायल हो गए। यह हादसा पाकबड़ा इलाके में हुआ। यह हादसा उस समय हुआ जब ऑटो तेज गति से चल रहे ट्रक में जा घुसा। मझोला थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर गली लाइनपार निवासी ऑटो चालक शीशपाल (50), उनकी पत्नी ओमवती (48), मीरपुर मंझोला निवासी बबलू उर्फ रामगोपाल (45), उनकी पत्नी लक्ष्मी (42), और दोस्त दिलीप कुमार (47) सभी लोग शनिवार रात गंगा स्नान के लिए बृजघाट गए थे।

ट्रक चालक ने लगाया अचाकन ब्रेक

रविवार तड़के करीब सभी घर आ रहे थे। तभी पाकबड़ा क्षेत्र में विल्सोनिया स्कॉलर्स होम के सामने यह हादसा हो गया। आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे आ रहा ऑटो सीधे ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गया। हादसे में ऑटो चालक शीशपाल, उनकी पत्नी ओमवती, और उनके दोस्त दिलीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।बबलू और उनकी पत्नी लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने ऑटो में फंसे घायलों और मृतकों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इसे भी पढ़ेंं….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here