केजीएमयू में गया मनाया संविधान दिवस, निकाली जागरूकता रैली, मेडिकल छात्रों ने प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा

34
Constitution Day celebrated in KGMU, awareness rally taken out, medical students showed talent in competition
यहां सभी के द्वारा संविधान की उद्देशिका को अंगीकृत व आत्मर्पित करने की शपथ ली गयी।

लखनऊ। सूबे के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों में शुमार राजधानी स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया। सुबह सात बजे छात्र, कर्मचारी व शिक्षकों द्वारा हाथ में संविधान की उद्देशिका को लेकर संविधान जागरूकता रैली निकाली गई, जो केजीएमयू के प्राशासनिक भवन से प्रारम्भ होकर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार व गांधी वार्ड से होते हुए पुनः प्राशासनिक भवन पहुंची। यहां सभी के द्वारा संविधान की उद्देशिका को अंगीकृत व आत्मर्पित करने की शपथ ली गयी।

Constitution Day celebrated in KGMU, awareness rally taken out, medical students showed talent in competition
कुलपति प्रो.(डॉ.) सोनिया नित्यानंद ने सभी से मूल अधिकारों के मूल कर्तव्यों का निर्वहन करने का आवाह्न किया ।

वाद विवाद में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

वहीं शाम को संविधान के मूल तत्व पर छात्रों द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। संस्थान की कुलपति प्रो.(डॉ.) सोनिया नित्यानंद ने सभी से मूल अधिकारों के मूल कर्तव्यों का निर्वहन करने का आवाह्न किया । इस अवसर पर इस अवसर पर प्रो.(डॉ.) आर.ए.एस. कुशवाहा अधिष्ठाता, छात्र कल्याण, डीन पैरामेडिकल, डीन डेंटल, डीन नर्सिंग, डॉ. पूरनचंद, प्रोफेसर राजेश वर्मा, डा. सुधांशु द्विवेदी, डॉ. शालिनी त्रिपाठी, डॉ. निशा सिंह सहित सभी संकाय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे

Constitution Day celebrated in KGMU, awareness rally taken out, medical students showed talent in competition
हाथ में संविधान की उद्देशिका को लेकर संविधान जागरूकता रैली निकाली गई

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here