बिजनौर में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दो बच्चो समेत चार की मौत, तीन की हालत गंभीर

71
Speeding car collides with tree in Bijnor, four including two children killed, three in critical condition
पुलिस ने बड़ी मुश्किल से कार में फंसे लोगों को निकाला।

बिजनाैर। यूपी के बिजनौर जिले में शुक्रवार देर रात मेला देखकर लौट रहे परिवार कीकार अनियत्रित होकर पेड़ से टकराई, इस हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर हो गई, हादसे के बाद चीख- पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से निकालकर इलाज के लिए भिजवाया, एवं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। यह हादसा बिजनाैर के नहटौर में हुआ।पुलिस ने बड़ी मुश्किल से कार में फंसे लोगों को निकाला।

मेला देखकर घर लाैट रहा था परिवार

शुक्रवार रात थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी सुल्तान (35) पुत्र असरफ अली अपनी पत्नी गुलअफ्सा (28), पुत्री अनादिया (8 दिन), अलिशा (6), पुत्र शाद (5), बहन चांद बानो (35) और भांजी अदिबा (14 ) के साथ नजीबाबाद थाना क्षेत्र में मेला देखने गया था। रात करीब 11 बजे वे घर लौट रहे थे। इसी दाैरान परिवार हादसे का शिकार हो गया।हादसे में सुल्तान की पत्नी गुलअफ्सा, दोनों पुत्रियां अनादिया, अलिशा और बहन चांद बानो की मौके पर मौत हो गई जबकि सुल्तान, उसका पुत्र शाद और भांजी आदिबा घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here