बिजनाैर। यूपी के बिजनौर जिले में शुक्रवार देर रात मेला देखकर लौट रहे परिवार कीकार अनियत्रित होकर पेड़ से टकराई, इस हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर हो गई, हादसे के बाद चीख- पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से निकालकर इलाज के लिए भिजवाया, एवं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। यह हादसा बिजनाैर के नहटौर में हुआ।पुलिस ने बड़ी मुश्किल से कार में फंसे लोगों को निकाला।
मेला देखकर घर लाैट रहा था परिवार
शुक्रवार रात थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी सुल्तान (35) पुत्र असरफ अली अपनी पत्नी गुलअफ्सा (28), पुत्री अनादिया (8 दिन), अलिशा (6), पुत्र शाद (5), बहन चांद बानो (35) और भांजी अदिबा (14 ) के साथ नजीबाबाद थाना क्षेत्र में मेला देखने गया था। रात करीब 11 बजे वे घर लौट रहे थे। इसी दाैरान परिवार हादसे का शिकार हो गया।हादसे में सुल्तान की पत्नी गुलअफ्सा, दोनों पुत्रियां अनादिया, अलिशा और बहन चांद बानो की मौके पर मौत हो गई जबकि सुल्तान, उसका पुत्र शाद और भांजी आदिबा घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें…
- वाराणसी में कथा के दौरान महिलाओं के गले से चेन उड़ाने वाली लुटेरी 15 महिलाएं गिरफ्तार, दस लाख का सोना बरामद
- सुपर.मनी ने अपनी तरह का पहला एफडी ऑन यूपीआई प्रोडक्ट लॉन्च किया, अग्रणी बैंकों के साथ इसमें मिलेगा 9.5% तक का ब्याज
- एनपीसीआई ने डिजिटल भुगतान प्रगति को बढ़ावा देने के लिए‘ऑलवेज फॉरवर्ड’ को लॉन्च किया