महाकुंभ में श्रद्धालुओं की राह आसान करने रेलवे चलाएगा तीन हजार स्पेशल ट्रेनें

प्रयागराज। महाकुंभ मेले को भव्य बनाने के लिए सरकार कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती,भारतीय रेलवे भी मेले में आने-जाने वालों के लिए स्पेशल ट्रेनों के चलाने की व्यवस्था कर रहा है। इस बार तीन हजार से अधिक ट्रेनें चलाई जाएंगी, इनमें सात सौ ट्रेनें लंबी दूरी की होंगी।रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी है।पत्र के साथ विकास कार्यों की फोटो भी संलग्न की गई हैं। रेलमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी को यह पत्र 19 नवंबर को ही भेजा है। पत्र में उन्होंने बताया कि महाकुंभ-2025 के सफल आयोजन के लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है।

रेल मंत्री ने दी जानकारी

प्रयागराज क्षेत्र में आधारभूत संरचना के लिए 4,500 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं चल रही हैं। इसमें फ्लाईओवर, अंडरपास का निर्माण, स्टेशनों का विकास व यात्री सुविधा से जुड़े कार्य शामिल हैं। रेलमंत्री ने मेला अवधि में प्रयागराज क्षेत्र से गुजरने वाली दस हजार नियमित ट्रेनों के अलावा तकरीबन तीन हजार स्पेशल ट्रेन संचालित करने के बारे में अवगत कराया है, हालांकि रेलमंत्री के भेजे गए प्रेजेंटेशन में स्पेशल ट्रेनों की संख्या 2,917 और नियमित ट्रेनों की संख्या 10,100 बताई गई है।इस तरह से महाकुंभ पर रेलवे 13,017 ट्रेनें चलाएगा। वर्ष 2019 के कुंभ में यह संख्या 5,694 थी। चिट्ठी में मौनी अमावस्या के दिन 348 मेला स्पेशल ट्रेन चलाने के बारे में लिखा गया है।

श्रद्धालुओं की राह करेंगी आसान

रेल मंत्री ने अपने पत्र में लंबी दूरी की भी 700 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का भी उल्लेख किया है। पिछले कुंभ के दौरान रेलवे ने कम दूरी वाली ही अधिकांश ट्रेनों का संचालन किया, लेकिन इस बार लंबी दूरी की भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बड़ी राहत मिलेगी। गुवाहाटी, रंगापाड़ा नॉर्थ, मुंबई सीएसटी, नागपुर, पुणे, सिकंदराबाद, गुंटूर, नांदेड़, विशाखापट्टनम, भुवनेश्वर, पुरी, संबलपुर, कन्याकुमारी, त्रिरुवनंतपुरम नाॅर्थ, चेन्नई सेंट्रल, हावड़ा, डाॅ. अंबेडकर नगर, वापी, अहमदाबाद, राजकोट, वड़ोदरा, वलसाड, भावनगर, जयनगर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, धनबाद, पटना, गया, रक्सौल, सहरसा, बेलागवी, मैसूर, उदयपुर सिटी, बाड़मेर, टाटानगर और रांची शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा